पुलिस ने 76 किलों गांजा, बैंगन आर सहित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
खागा (फतेहपुर)। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के द्वारा चलाए जा रहे अपराध व अपराधियों की रोकथाम हेतु एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी के निकट पर्यवेक्षण के तहत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के मार्गदर्शन में मझिलगो चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने मुखबिर की सूचना पर टीम के साथ नेशनल हाइवे-2 चौकी के समीप से चेकिंग दौरान प्रयागराज से कानपुर की ओर जा रही वैगन आर को पकड़ लिया। जिसमें तलाशी दौरान भारी मात्रा में गांजा सहित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
खागा कोतवाली क्षेत्र के मझिलगो चौकी के समीप नेशनल हाइवे-2 दक्षिण लेन पर मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार व कांस्टेबल संदीप कुमार, कांस्टेबल राहुल यादव के रात्रि गश्त व चेकिंग दौरान गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर प्रयागराज से कानपुर की ओर जा रही वैगन आर कार रजिस्ट्रेशन नंबर कस2बच3240 के परिवहन कर रहे चालक सुमन कुमार पुत्र स्वर्गीय लाल बाबू कुंवर निवासी ताजा पुर थाना तेघड़ा जनपद बेगूसराय बिहार को गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से तलाशी दौरान 76 किलो गांजा कुल 143 पैकेट बरामद किया गया।वही चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाकर एक वैगन आर कार पकड़ी गई है। जिसमें 76 किलों गांजा की 143 पैकट मिले हैं। जिसके संबंध में स्थानीय थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 177/22की धारा 8/20/60-3 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
22 पर शांतिभंग की कार्यवाही
फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर चलाये गये अभियान के तहत जनपद के अलग-अलग थानों की पुलिस ने डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्यवाही की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सदर कोतवाली प्रभारी तीन, हुसैनगंज एक, खागा कोतवाली प्रभारी एक, कल्यानपुर एक, बकेवर तीन, औंग एक, ललौली एक, चॉदपुर एक, गाजीपुर तीन, थरियांव चार तथा हथगांव थानाध्यक्ष ने दो पर शांतिभंग के तहत कार्यवाही की है।
बीमारी से तंग महिला ने लगाई आग, मौत
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लौकियापुर में गुरूवार की सुबह बीमारी से तंग 55 वर्षीय महिला ने घर के बॉथरूप में जाकर अपने ऊपर कैरोसीन डालकर आग लगा लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार लौकियापुर गांव निवासी रामशिरोमणि की पत्नी माया सिंह जो पिछले ढाई सालों से बीमारी से जंग कर रही थी। काफी इलाज कराया गया लेकिन कोई लाभ नही मिला जिसके चलते वह मानसिक तनाव में आ गई थी। आज सुबह महिला ने बॉथरूम में जाकर अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा लिया जिससे वह धू-धूकर जलने लगी। चीख पुकार सुन परिजन मौके पर पहुंचे और किसी तरह महिला के शरीरे में लगी आग को जल्दी-जल्दी बुझाया तब तक काफी देर हो चुकी थी और माया की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
संदिग्ध अवस्था में युवती की मौत
फतेहपुर। चॉदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम धाना मजरे रिठवा में संदिग्ध परिस्थितियों में एक लगभग 23 वर्षीय युवती की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे उपचार के लिये अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार धाना मजरे रिठवा गांव निवासी राहुल की पत्नी लक्ष्मी की बुधवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में हालत बिगड़ गई जिस पर परिजन उसे उपचार के लिये अस्पताल लाने लगे उसी दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
संदिग्ध अवस्था में विवाहिता ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या
मृतका के पिता व मामा ने ससुरालीजनों पर लगाया दहेज के खातिर मार डालने का आरोप
फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम मिलकिन डेरा में संदिग्ध परिस्थितियों में 22 वर्षीय युवती ने घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया वही मृतका के पिता व मामा ने ससुरालीजनों पर दजेह की मांग नही पूरी होने पर गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के बाद से ससुरालीजन मौके से फरार है। जानकारी के अनुसार मिलकिन डेरा गांव निवासी राधे निषाद की पत्नी उर्मिला देवी ने बुधवार की शाम संदिग्ध अवस्था में घर के अन्दर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका का पिता रामआसरे निवासी दसौली थाना ललौली व मामा राजेश निवासी थाना जसपुरा जनपद बांदा ने बताया कि उसने अपनी पुत्री उर्मिला की शादी 2020 में लॉकडाउन के समय किया था। उस समय भी उसने एक लाख रूपये एवं दहेज दिया था। शादी के बाद से ही ससुरालीजन उसकी पुत्री को दहेज में भैस व एक लाख रूपये की मांग को लेकर आय दिन उसे प्रताड़ित व मारते पीटते थे। कई बार फोन पर भी उसकी पुत्री ने घर में बताया था लेकिन परिजन समझा बुझा देते थे। मृतका के मामा राजेश ने बताया कि मांग पूरी नही होते देख सास, सहोद्रा, पति राधे व देवर श्याम ने पहले उसकी पुत्री को मारा पीटा बाद में गला दबाकर हत्या कर दी तथा मौके से फरार हो गये।
जमीनी विवाद में मॉ, पुत्रियों को किया लहूलुहान
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र ग्राम फरीदाबाद टिकरी में गुरूवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर परिवार के ही चार लोगों ने मॉ व बेटियों को लाठी डण्डा व धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया। जानकारी के अनुसार फरीदाबाद टिकरी गांव निवासी लालमन 21 वर्षीय पत्नी गीता देवी, 18 वर्षीय पुत्री शालू देवी व 7 वर्षीय पुत्री प्रतिका को परिवार के ही रजोल, उमाकान्त, अवधेश पुत्रगण शिव शंकर ने घर के अन्दर घुसकर जमीनी विवाद को लेकर लाठी डण्डा व धारदार हथियार मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा मौके से फरार हो गये। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल मां बेटियों को मेडिकल परीक्षण के लिये जिला चिकित्सालय भेजा है जहॉ इलाज के लिये लालमन ने बताया कि उसका छोटा भाई उमाकान्त दो मई को बिना पूछे गांव के ही दीपक पुत्र गोरेलाल को बेच दिया। आज सुबह पिता शिवशंकर व उसके भाई रजोल, उमाकान्त व अवधेश ने उसके घर का सारा सामान उठाकर घर के बाहर फेक दिया। विरोध करने पर पिता समेत तीनों भाइयों ने उसकी पत्नी व पुत्रियों पर जानलेवा हमला किया। उधर पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
युवती ने खाया जहर
फतेहपुर। मलवा थाना क्षेत्र के ग्राम अडैना गोपालपुर में गुरूवार की सुबह घरेरू कलह के चलते 25 वर्षीय युवती ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहॉ उसकी हालत गंभीर बनी है। जानकारी के अनुसार अडैना गोपालपुर गांव निवासी सुनीता देवी ने आज सुबह घरेलू कलह के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उसे आनन-फानन सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। जहॉ उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।