प्रधान मंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत 964 लाभार्थियों में से 74 को अपात्र घोषित किया गया
रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव
बांदा - नगरीय विकास अभिकरण परियोजना के अधिकारी,प्रधान मंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत जनपद के नगरीय क्षेत्र में दिनांक 26.10.2021 से पूर्व आवेदन करने वाले कुल 964 लाभार्थियों में से 74 आवेदको को अपात्र/माईग्रेट अथवा पक्का मकान होने के कारण अपात्र घोषित किया गया है किन्तु शासन की मंशानुसार कोई भी लाभार्थी पात्र होते हुये अपात्र की श्रेणी में न आवे इसके लिये उन्हे आपत्ति दर्ज कराने हेतु 1 सप्ताह का समय दिया जा रहा है । निकायवार अपात्र लाभार्थियों की सूची उनके सम्बन्धित नगर पालिका अथवा टाउन एरिया में चस्पा की गयी है जिसमें वे अपनी आपत्ति / प्रमाण स्वंय नगर पालिका/टाउन एरिया अथवा डूडा कार्यालय बॉंदा में उपलब्ध करा सकते है जिसकी पुनः जॉंच कराकर उनकी पात्रता के सम्बन्ध में निर्णय लिया जायेगा ।