सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम द्वारा गुरु अर्जन देव जी के शहीदी सप्ताह में किया गया सर्बत वितरण

 सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम द्वारा गुरु अर्जन देव जी के शहीदी सप्ताह में किया गया सर्बत वितरण 



फतेहपुर।सिखों के पांचवे गुरु गुरु अर्जन जी  देव जी का शहीदी दिवस 3 जून बड़ी श्रद्धा के साथ गुरुद्वारा सिंह सभा फतेहपुर में मनाया जाएगा ।इस उपलक्ष्य में गुरुद्वारा साहिब में सुखमनी साहिब के पाठ चल रहे है जिसकी समाप्ति 31 मई को है  आज दिनांक 29 मई को शहीदी सप्ताह  मानते हुए सर्व फार ह्यूमैनिटी फतेहपुर टीम द्वारा विशाल  शर्बत वितरण ( छबील वितरण) का कार्यक्रम रखा गया  जिसमें सभी श्रद्धालुओ को सर्बत के साथ चने का प्रसाद वितरण किया गया  । प्रसाद वितरण में गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान पपिंदर सिंह, यूथ आइकॉन स्मिता सिंह,डॉक्टर अनुराग श्रीवास्तव ,हरिहरगंज सभासद प्रतिनिधि अतीश पासवान, विद्या कोचिंग से गुरमीत सिंह, आनंद मौर्य, शोभित सिंह, गुरप्रीत कौर, गुरमीत सिंह, श्रेय शुक्ला, गोलू गुप्ता, अमन द्विवेदी, कवलजीत सिंह, वरिंदर सिंह ,गोलू , लोकेश त्रिपाठी,राहुल ,दिलीप श्रीवास्तव, रिन्कू उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ