अधिवक्ता संघ ने प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

 अधिवक्ता संघ ने प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


 संबंधित समस्या को लेकर कार्रवाई ना होने पर अनिश्चितकालीन आंदोलन की दी गई चेतावनी

बिंदकी फतेहपुर

अधिवक्ताओं को लेकर विशेष सचिव तथा अपर मुख्य सचिव द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर अधिवक्ताओं में नाराजगी का गहरा माहौल है इसी को लेकर अधिवक्ता संघ द्वारा तहसील परिसर में घूम कर प्रदर्शन किया गया और बाद में महामहिम राज्यपाल को एक संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को दिया गया जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया कि यदि विशेष सचिव तथा अपर मुख्य सचिव द्वारा अधिवक्ताओं को लेकर की गई गलत बयान बाजी में कोई कदम नहीं उठाया जाता तो आंदोलन को वृहद रूप दिया जाएगा

      शुक्रवार को नगर के तहसील परिसर में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुरेश सिंह चौहान एडवोकेट के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया नारेबाजी की गई और बाद में महामहिम को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी अवधेश कुमार निगम को सौंपा गया है ज्ञापन में कहा गया कि जिस प्रकार सरकार के विशेष सचिव प्रफुल्ल कमल तथा अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने अधिवक्ताओं को लेकर गलत बयान बाजी की है इसका सभी अधिवक्ता विरोध करते हैं और इसी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम बिंदकी अवधेश कुमार निगम को सौंपा गया है इस मामले में ज्ञापन सौंपने के बाद अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुरेश सिंह चौहान एडवोकेट ने बताया कि अधिवक्ता न्याय प्रणाली के अभिन्न तथा अविभाज्य अंग है इसलिए किसी को यह अधिकार नहीं दिया गया कि अधिवक्ताओं को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की जाए उन्होंने कहा जिस प्रकार विशेष सचिव फुल कमल तथा अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने अधिवक्ताओं को लेकर गलत बयान बाजी की है उसका अधिवक्ता पुरजोर विरोध करते हैं और इस पर आवश्यक कदम उठाने की मांग करते हैं उन्होंने कहा यदि इस मामले को लेकर आवश्यक कदम नहीं उठाया गया तो अधिवक्ता चुप बैठने वाला नहीं है और अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया जा सकता है इस मौके पर अधिवक्ता संघ के महासचिव रामनारायण के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल वर्मा उपाध्यक्ष लोकेंद्र पाल सिंह संयुक्त सचिव प्रकाशन शैलेंद्र अग्निहोत्री नरेंद्र वर्मा रंगीलाल रितेश तिवारी सुनील तिवारी एडवोकेट प्रमोद गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ