ओवरब्रिज की सरिया बनी जानलेवा

 ओवरब्रिज की सरिया बनी जानलेवा



बिंदकी फतेहपुर।बिंदकी रोड रेलवे ओवर ब्रिज ऊपर निकली सरिया जानलेवा साबित हो रही है।

दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन पर स्थित बिन्दकी रोड रेलवे स्टेशन के समीप स्टेट हाईवे चौडगरा-घाटमपुर में लगने वाले जाम को देखते हुए क्षेत्रीय लोगों की मांग पर 2012 में ओवरब्रिज का निर्माण कराया गया था।ओवरब्रिज के बीचोबीच सड़क क्षतिग्रस्त हो गई जिससे सरिया बाहर दिखने लगी है।समय समय पर पैचिग कर सरिया छुपाने का काम चलता रहा है किंतु विभागीय उदासीनता के कारण गुणवत्ता पूर्ण कार्य न होने से यह सरिया कुछ ही दिनों में फिर दिखाने लगती है।जिसमें गुजरने वाले वाहन फंसकर क्षतिग्रस्त हो रहे है।

टिप्पणियाँ