बीच खेत में ना लगाए जाएं विद्युत पोल पीड़ित ने कि माँग

 बीच खेत में ना लगाए जाएं विद्युत पोल पीड़ित ने कि माँग 




बांदा -  आपको बता दें कि ये पूरा मामला जनपद बांदा के तिंदवारी के ग्राम परसौडा  का है प्रार्थी के खेत में दबंग जबरदस्ती खेत में लगा रहे हैं विद्युत पोल मना करने पर दे रहे हैं जान से मारने की धमकी  जिसमें विद्युत विभाग के एसडीओ साहब को कई बार निवेदन किया गया किंतु j e लाइनमैन तिंदवारी के के कारण यह विवादित स्थित पैदा हो रही है

   अतः मीडिया से बताया कि je  व लाइनमैन ज्यादा उत्साहित है समस्या का समाधान करने के बाजूद समस्या उत्पन्न कर रहे हैं

  J e  विद्युत कई वर्षों से तिंदवारी फीडर पर तैनात एवं अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं अथवा   क्षेत्र के लोगों के द्वारा जन चर्चा के द्वारा यह जानकारियां मिल रहे हैं अब देखने वाली बात यह होगी क्या पीड़ित को न्याय मिलेगा या नहीं

   पीड़ित बेहद परेशान हैं

टिप्पणियाँ