भाकियू टिकैत गुट ने प्रदर्शन कर पीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
राकेश टिकैत के ऊपर जानलेवा हमला तथा स्याही छिड़कने का किया विरोध
बिंदकी फतेहपुर।भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के लोगों ने यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा किसान नेता के ऊपर कर्नाटक में किए गए जानलेवा हमले का तथा स्याही छिड़कने का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को दिया आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई और सुरक्षा की भी मांग की गई।
मंगलवार को नगर के तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के लोगों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी बिंदकी अवधेश कुमार निगम को सौंपा जिसमें कर्नाटक में यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता किसान नेता राकेश टिकैत के ऊपर किए गए जानलेवा हमला तथा स्याही छिड़कने की घटना पर जमकर विरोध जताया और मांग किया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए तथा किसान नेता राकेश टिकैत को सुरक्षा प्रदान की जाए भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के लोगों ने आरोप लगाया कि कर्नाटक सरकार की मिलीभगत के कारण घटना को अंजाम दिया गया है इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है यूनियन के लोगों ने कहा यदि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई किसान नेता राकेश टिकैत को सुरक्षा प्रदान की गई तो यूनियन के लोग चुप बैठने वाले नहीं है इस मौके पर यूनियन के मलवा ब्लाक अध्यक्ष जय सिंह यादव के अलावा रामसहाय पटेल अशोक उत्तम नवल सिंह पटेल रतीराम मनोज कुमार प्रेम सिंह पटेल प्रकाश पटेल प्रियंका देवी अजीत उत्तम कुलवंत सिंह पटेल आदि लोग मौजूद रहे
इनसेट
किसान यूनियन 2 मई को करेगी पंचायत
बिंदकी।भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के लोग आगामी 2 मई को नगर के ललौली रोड फरीदपुर मोड में एक विशाल पंचायत करेंगे जिसकी जानकारी यूनियन के मलवा ब्लाक अध्यक्ष जय सिंह यादव ने की उन्होंने कहा कि जर्जर सड़कों को बनवाने हेतु 18 घंटे बिजली आपूर्ति की मांग आदि सहित आठ सूत्री मांगों को लेकर पंचायत की जाएगी जिसमें हजारों की संख्या में किसान तथा अन्य लोग मौजूद रहेंगे।