सुनो चिड़ियारानी...मिलेगा आपको दाना पानी

 सुनो चिड़ियारानी...मिलेगा आपको दाना पानी



परिंदो को बचाने की मुहिम लाने लगी रंग,गौरैया ने चुने दाने


फतेहपुर।आग उगलती गर्मी में जल स्त्रोतों के सूखने से परिंदों को आसानी से पानी नहीं मिल पाता परिणाम स्वरूप हजारों परिंदे प्रतिवर्ष काल के ग्रास बन जाते हैं। पक्षियों की संख्या लगातार कम होने के कारण पर्यावरण का संतुलन बिगड़ता जा रहा है,पक्षियों का जीवन अति आवश्यक है।इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए युवा विकास समिति के जिला प्रवक्ता आलोक गौड़ ने सोशल मीडिया से दाना पानी अभियान शुरू किया है।उन्होंने अपने मित्रो,साथियों से परिंदो के लिए दाना पनी रखने की अपील किया है।इसके बाद देखते ही देखते इसका खासा असर हुआ और बिंदकी के अंशुल गुप्ता,बरातीलाल, आनंद तिवारी,साई के नीतीश सिंह, बसावनखेड़ा के बिनोद यादव ने अपनी दिनचर्या में पक्षियों के लिए दाना पानी रखने की शुभ शुरुआत किया।आलोक गौड़ ने बताया प्रकृति और प्राकृतिक रचनाओं से प्यार करने वाले लोग सामने आ रहे है।दाना पानी मिलने से विलुप्त हो रही गौरैया चिड़िया भी दाना चुगने आने लगी है।हम सब यदि थोड़ा सहयोग करेगे तो निश्चित तौर पर परिंदे प्यास से तड़प के प्राण नही त्यागेंगे।

_______

टिप्पणियाँ