हुनर से रोजगार तक कार्यक्रम के सफल संचालन के बाद पूर्व विधायक विक्रम सिंह द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया गया

 हुनर से रोजगार तक कार्यक्रम के सफल संचालन के बाद पूर्व विधायक विक्रम सिंह द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया गया



फतेहपुर। निकट शादीपुर चौराहे वेलकम हॉल में संचालित हो रहे निदान टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड संस्था के द्वारा मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म के अंतर्गत संचालित होटल मैनेजमेंट कोर्स के प्रशिक्षुओं को उनके प्रशिक्षण के पश्चात प्रशिक्षण केंद्र में ही एक समारोह आयोजित करके प्रमाण पत्र वितरण किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर एवं मां सरस्वती का माल्यार्पण कर विधानसभा सदर के पूर्व विधायक श्री विक्रम सिंह जी के द्वारा किया गया। इसके पश्चात विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित नारी स्मिता फाउंडेशन की संचालिका श्रीमती स्मिता सिंह एवं भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री प्रसून तिवारी सहित पूर्व विधायक द्वारा अनेक उदाहरणों एवं कहानियों के माध्यम से प्रशिक्षुओं के भविष्य में सफल होने के लिए मार्गदर्शन किया गया। पूर्व विधायक विक्रम सिंह के द्वारा प्रशिक्षुओं को उनके क्षेत्र में अनेक अवसरों से अवगत कराया गया। साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के महत्त्व और अवसर की सुगमता से अवगत कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लस्टर मैनेजर शैलेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा की गई और कार्यक्रम का संचालन श्रेय शुक्ला द्वारा किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम जनपद के दो प्रशिक्षण केंद्रों पर संचालित हो रहा था, जिनमें एक प्रशिक्षण केंद्र आबू नगर स्थित आईमैक्स हॉल में संचालित होता है एवं दूसरा प्रशिक्षण केंद्र वेलकम हॉल निकट शादीपुर चौराहा संचालित होता है। कार्यक्रम के दौरान लगभग 70 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए कार्यक्रम में प्रशिक्षण केंद्र के संचालक आकाश प्रताप सिंह सहायक राहुल एवं ईशान सचिन जीतेंद्र निशांत और सोनू उपस्थित रहे। वही प्रशिक्षुओं में समीर सोनी, अमन पटेल, मनीष, प्रतीक्षा श्रीवास्तव, राहुल पांडे, अमन, अनुभव शुक्ला, दिव्या पांडे प्रदीप कुमार, दीपू साहू, मोहम्मद आतिफ आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ