जरूरतमंद के लिए ए पॉजिटिव रक्तदान करते रवि कश्यप

 जरूरतमंद के लिए ए पॉजिटिव रक्तदान करते रवि कश्यप 



एमरजेंसी केस में प्रानसी पटेल पत्नी सर्वेश निवासी औंग जिला फतेहपुर है मरीज प्रानसी जिला अस्पताल फतेहपुर में एडमिट है मरीज प्रानसी की डिलेवरी होंनी  है जिस कारण मरीज प्रानसी को ब्लड की कमी है डॉक्टर ने मरीज को तुरंत के ए पॉजिटिव ब्लड की अवश्यकता बताई  अटेंडर ब्लड देने में सक्षम नही थे और न ही जिला अस्पताल मे ए पॉजिटिव ब्लड था  जिससे मरीज के अटेंडर उनके पिता सन्तोष  काफी परेशान थे तभी  सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के पास केस आया और टीम सर्व फार ह्यूमैनिटी द्वारा केस वेरिफाई कर केस ग्रुप में डाला गया ग्रुप में केस पड़ते ही ग्रुप में जुड़े पत्रकार साथी रवि कश्यप जो कि शादीपुर निवासी है रक्तदान के लिए तैयार हो गए और जिला अस्पताल ब्लड बैंक पहुच कर अपना नौवा रक्तदान किया और मरीज के अटेंडर को एक यूनिट ए पॉजिटिव ब्लड उपलब्ध करवाया । टीम से गुरमीत सिंह,मरीज के अटेंडर संतोष व ब्लड बैंक से सोशल सिंह व कमलाकांत उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ