न्याय पाने के लिए दर दर की ठोकरे खा रहा मृतक का पिता

 न्याय पाने के लिए दर दर की ठोकरे खा रहा मृतक का पिता



जहानाबाद(फतेहपुर)।पुत्र की हत्या हो जाने पर न्याय पाने के लिए मृतक का पिता अधिकारियों की चौखट पर माथा टेक रहा है इसके बावजूद आज तक सही न्याय मृतक के पिता को नहीं मिल का रहा है ।

जानकारी के अनुसार फतेहपुर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिजौली के निवासी राम शंकर पुत्र दुर्गा ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देते हुए बताया की दिनांक 9/5/2022 को पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही पप्पू पुत्र चंद्रभान व गौरव पुत्र पप्पू व शिवसिंह पुत्र व मुकेश पुत्र गण मुचनू व दोअज्ञात लोगों ने मेरे पुत्र ओम सिंह को जान से मार दिया उस समय ओम सिंह घर पर अकेला ही था और घर के सभी सदस्य बाहर रहते हैं इस कारण अकेला घर पाकर मेरे पुत्र ओम सिंह को जान से मार दिया लेकिन थाना पुलिस ने चौकीदार के कहने पर दो लोगों को ही गिरफ्तार किया है जब प्रार्थी थाना पुलिस के पास गया तो उसकी कोई सुनवाई नहीं हो पायी तब मजबूर होकर जनपद के पुलिस मुखिया के पास जाकर अपनी ब्यता बताई ।मृतक के पिता ने बताया कि उपरोक्त लोगों के कारण हम लोग गांव छोड़कर बाहर रहते हैं और मेरा बड़ा पुत्र ओम सिंह ही गांव में रहकर खेती-बाड़ी करता था उसी के चलते उपरोक्त लोगों ने मेरे पुत्र को रास्ते से हटा दिया अब सोचने वाली बात यह है की योगी सरकार के कड़े कानून होने के बाद भी लोगों ने मर्डर कर आम पब्लिक में दहशत फैला रखी है आगे बताया की इस कारण अपने मृतक पुत्र के न्याय के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहा हूं अभी तक सही तरीके से मुझे न्याय नहीं मिल पा रहा है ।

टिप्पणियाँ