स्मार्टफोन से छात्र-छात्राएं कर सकेंगे बेहतर पढ़ाई: राजेंद्र सिंह पटेल

 स्मार्टफोन से छात्र-छात्राएं कर सकेंगे बेहतर पढ़ाई: राजेंद्र सिंह पटेल



26 छात्र छात्राओं को मुफ्त में दिए गए टेबलेट स्मार्टफोन


बिंदकी फतेहपुर।टेबलेट स्मार्टफोन के माध्यम से छात्र-छात्राएं बेहतर अध्ययन कार्य कर सकते हैं और अच्छी पढ़ाई कर अपने जीवन को सफल बना सकते हैं यह बात नगर के कुंवरपुर रोड स्थित मां शारदा महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टेबलेट स्मार्टफोन के वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री तथा वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि अब ऑनलाइन शिक्षा का महत्व बढ़ता जा रहा है कोरोना काल में देखा गया कि जब स्कूल कॉलेज सब बंद हो गए थे उस समय ऑनलाइन शिक्षा ही एक रास्ता बचा था और निश्चित रूप से टेबलेट स्मार्टफोन के जरिए ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से देश दुनिया की बड़ी सी बड़ी जानकारी प्राप्त कर बेहतर से बेहतर पढ़ाई की जा सकती है और सफलता हासिल कर ऊँचे मुकाम में पहुंचा जा सकता है। उन्होंने मां शारदा महाविद्यालय के एम ए तृतीय सेमेस्टर के सभी छात्र छात्राओं को टेबलेट स्मार्टफोन वितरित किए उन्होंने कहा जिन छात्र-छात्राओं को आज टेबलेट स्मार्टफोन मिले हैं निश्चित रूप से इसके उपयोग से बेहतर से बेहतर पढ़ाई करें और बड़े अधिकारी बने अपने माता पिता अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें और अपने जीवन को सफल बनावे इस मौके पर मां शारदा महाविद्यालय की प्राचार्य सुनीता अग्निहोत्री के अलावा विजय सिंह चौहान विनय मिश्रा विष्णु दत्त संतोष कुमार प्रतिभा प्रीति पटेल अन्नपूर्णा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ