कटियाबाजो पर मेहरबान विद्युत कर्मी

 कटियाबाजो पर मेहरबान विद्युत कर्मी



बिदकी  फतेहपुर।विद्युत उपकेंद्र बिंदकी रोड का विद्युत संविदा कर्मी कटियाबाजों पर मेहरबान है।जब विद्युत विभाग के कर्मी ही  चोरी में संलिप्त होगे तो कटियाबाजो पर कैसे नकेल कसेगी।

चौडगरा कस्बे में जर्जर,खुले तारों को हटाकर नई एबी केबिल डालने का कार्य चल रहा है।नई केबिल पड़ने से तार फसाकर विद्युत चोरी का रास्ता बंद हुआ तो कटियाबाज सकते में आ गए। कटियाबाजो ने एक संविदाकर्मी से अपनी साठगांठ कर ली और चार लोगो के चौडगरा कस्बे संविदाकर्मी ने पोल से सौ सौ रुपए लेकर तार जोड़ दिए।संविदाकर्मी वसूली को लेकर भी चर्चा में है।विद्युत उपभोक्ता इसकी शिकायत जेई से कर चुके है पर पावर हाउस तो संविदा कर्मियों के भरोसे ही चल रहा है तो कार्यवाही होगी क्यू।

टिप्पणियाँ