नगर पालिका क्षेत्र में महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित करने के लिए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने उठाई मांग
फतेहपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष विजय सिंह गौर ने नगर पालिका फतेहपुर की अधिशासी अभियंता मीरा सिंह को राष्ट्रीय स्वाभिमान के प्रतीक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की मूर्ति शहर के नउवाबाग तिराहा अथवा जयराम नगर चौराहा में स्थापित करने के संदर्भ में ज्ञापन दिया गया उल्लेखनीय है कि इस संदर्भ में विजय सिंह गौर द्वारा जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू भैया को भी पूर्व में ज्ञापन दिया गया था ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए साध्वी निरंजन ज्योति व अभय प्रताप सिंह द्वारा भी नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत महाराणा प्रताप जी की मूर्ति स्थापित करने हेतु अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया गया है । वार्ता के दौरान अधिशासी अभियंता व संगठन के लोगों के मध्य नउवाबाग तिराहा जिसे अब गोपाल नगर तिराहा के नाम से जाना जाएगा उस स्थान पर महाराणा प्रताप जी की मूर्ति लगाए जाने पर सहमति बनी है इस दौरान जिलाध्यक्ष विजय सिंह के साथ नागेंद्र सिंह चौहान मंडल उपाध्यक्ष प्रयागराज, रवि कुमार सिंह जिला उपाध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा , रवि प्रताप सिंह परिहार ,ऋषभ सिंह ,अजय सिंह ,शिवम सिंह अंशु प्रताप सिंह समेत काफी संख्या मे क्षत्रिय समाज के लोग मौजूद रहे।