विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर फाउंडेशन की टीम द्वारा सेनेटरी पेड सहित हाईजीन किट का वितरण किया गया
फतेहपुर। सदर अस्पताल में सोंच फाउंडेशन द्वारा विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर फाउंडेशन की टीम द्वारा सेनेटरी पेड सहित हाईजीन किट का वितरण किया गया जिसमें मुख्य रूप से(सैनिटेरी पैड, बेबी डाइपर, टौवेल ,डिटोल , बच्चे के कपड़े , मास्क, बेबी पाउडर आदि)तमाम वस्तुएं रही। साथ ही मासिक धर्म से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए कहा कि मासिक धर्म के दौरान कपड़ा प्रयोग करने से होने वाली गंभीर समस्याओं से भी अवगत कराया
व एक ऐसे विश्व का निर्माण करना, जिसमें हर महिला और लड़की जिस भी समय अपनी निजता, सुरक्षा एवं गरिमा के साथ है, अपने मासिक धर्म को स्वस्थ तरीके से प्रबंधित कर सकें।हॉस्पिटल में मौजूद महिलाओं को स्वच्छता दिवस के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि पिछले पांच सालों से विश्व पीरियड्स डे मनाया जा रहा है। इसे 28 तारीख को मनाने के पीछे वजह है कि महिलाओं और लड़कियों को पीरियड्स 28 दिनों के भीतर आते हैं। इस दिवस को मनाने के पीछे मुख्य कारण है कि लड़कियां और महिलाएं मासिक धर्म को लेकर जागरूक होने के साथ ही इस विषय पर खुलकर अपनी बात रखें। मासिक धर्म के दौरान साफ-सफाई और स्वच्छता को लेकर विशेष रूप से सतर्क रहें, जिससे उन्हें किसी भी तरह के घातक संक्रमण का शिकार न होना पड़े। दरअसल, कई बार इंफेक्शन की वजह से महिलाओं को इनफर्टिलिटी संबंधी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है इसी कड़ी में सोच फाउंडेशन अपने प्रोडक्ट स्त्री केयर (सेनेटरी पेड) के माध्यम से भी लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता फैलाने का कार्य कर रही है। इस दौरान मुख्य रूप से (CMS)रेखा रानी ,सोच फ़ाउंडेशन की अध्यक्ष मधु साहू ,अनिता , कमीनी रेखा , कविता गुप्ता , मालती द्विवेदी , अर्चना अग्रहरी , अलका ,राधा , कल्पना ,मधु गुप्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान मीडिया प्रभारी आदि लोग रहबउपस्थित रही।