भाजपा महिला मोर्चा द्वारा लोगों को पिलाया गया ठंडा मीठा शरबत
भीषण गर्मी में जिसने भी ठंडा मीठा शरबत पिया बोले वाह
बिंदकी फतेहपुर।भीषण गर्मी में काउंटर लगाकर भाजपा महिला मोर्चा नगर इकाई द्वारा लोगों को ठंडा मीठा शरबत पिलाया गया भीषण तपिश में जिसने भी मीठा ठंडा शरबत पिया उसको सुकून मिला उसने कहा अरे वाह मजा आ गया और आयोजन में शामिल लोगों से कहा युग युग जिओ सदा सुखी रहो
नगर के गांधी चौराहे के समीप बाबा कुटी मंदिर के सामने महिला मोर्चा की नगर इकाई की अध्यक्ष रन्नो गुप्ता के नेतृत्व में एक काउंटर लगाकर गर्मी से परेशान आ जा रहे राहगीरों को ठंडा मीठा शरबत पिलाया गया यह कार्यक्रम दिन में अपराह्न करीब 3:00 बजे प्रारंभ हुआ और देर शाम तक चलता रहा हजारों की संख्या में लोगों ने ठंडा मीठा शरबत पिया भीषण गर्मी और तपिश के चलते जितने भी ठंडा मीठा शरबत पिया उसने आयोजन में शामिल सभी लोगों से बोले वाह मजा आ गया युग युग जियो सदा सुखी रहो और ठंडा मीठा शरबत पीने वालों की चेहरे में सुकून मिला मुस्कान आई। इस मौके पर महिला मोर्चा नगर इकाई के अध्यक्ष रन्नो गुप्ता के अलावा महामंत्री शालनी श्रीवास्तव उपाध्यक्ष सुनीता श्रीवास्तव मंत्री मणि श्रीवास्तव चेतना सिंह प्रेमलता उर्मिला वर्मा स्वाति ओमर राधा सोनी उमा शुक्ला मनीषा गुप्ता माया बजाज आदि लोग मौजूद रहे।