उत्तर प्रदेश शासन के आदेशों पर सभी सार्वजनिक स्थानों पर बलिदानों की धुन में बैंड बजाया गया
12 वी वाहिनी पी.ए.सी. के सेनानायक मनोज कुमार सोनकर के निर्देश में बैंड स्टाफ द्वारा बजाया गया बैंड
फतेहपुर।जनपद फतेहपुर के 12.वी वाहिनी पी. ए. सी. उत्तर प्रदेश शासन के आदेशों द्वारा उत्तर प्रदेश की समस्त पी.ए.सी. वाहिनी के बैंड द्वारा प्रशासनिक एवं सार्वजानिक स्थानों पर बैंड बजाने का आदेश दिया गया जिससे आमजनों के मन में पुलिस के प्रति सकारात्मक सोच व पुलिस के बलिदानों को उनके मध्य राष्ट्रीय धुन व राम धुन का गान कर पुलिस के बलिदानों को याद कर देश भावना को जागृत करना हैं उक्त के आदेश में 12 वी वाहिनी पी.ए.सी. फतेहपुर के सेनानायक मनोज कुमार सोनकर के निर्देशन में बैंड स्टाफ द्वारा 12 वी. वाहिनी पी.ए.सी. शहीद स्मारक, जिला पंचायत कार्यालय, बैंक ऑफ बड़ौदा ए टी एम, पुलिस माडर्न स्कूल , लोक निर्माण कार्यालय , पुलिस लाइन शहीद स्मारक ,आदि स्थानों पर नियमों का पालन करते हुए रेलवे स्टेशन, शादीपुर चौराहा, पटेल नगर चौराहा, पत्थर कटा चौराहा, जिला अस्पताल चौराहा,बाकरगंज, ज्वाला गंज चौराहा, बर्मा चौराहा, आईटीआई रोड राधा नगर चौराहा, जोनीहा चौराहा आदि सार्वजनिक स्थानों पर बैंड बजाया गया।