जुड़ रहा कारवा,दाना पानी देने की बना रहे दिनचर्या

 जुड़ रहा कारवा,दाना पानी देने की बना रहे दिनचर्या



परिंदो के लिए बनाए घोंसला,फैल रही जागरूकता 


बिदकी फतेहपुर।परिंदो को दाना पानी रखने की अपील का असर दिखाई देने लगा है।युवा,बच्चे सब आगे आ रहे है और अपनी दिनचर्या में पक्षियों को दाना पानी देने की शुरुआत किया है।युवा विकास समिति के प्रवक्ता आलोक गौड़ ने सोशल मीडिया में लोगो से अपील किया की बेजुबान पक्षियों के कलरव और उनकी चहचाहट एव मौजूदगी बनी रहे इसके लिए गर्मियों में अपनी छतों,आगन,बालकनी,पेड़ो की टहनियों,पेड़ो की छांव में दाना पानी रखे।यह पुण्य का कार्य है।देखते ही देखते युवाओं,बच्चो ने इसकी शुरआत कर दिया है।अपनी दिनचर्या में शामिल कर इस पुण्य कार्य में सहभागिता निभा रहे है।खागा के शिक्षित युवाओं भी जागरूकता है।बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के अंकुल त्रिपाठी,आदित्य पांडेय ने न केवल दाना पानी रखा बल्कि कृत्रिम घोंसला बनाकर परिंदो को दाना पानी रख रहे है।इस कार्य में समिति के साथी इसे मिशन बना के कार्य कर रहे है।दफ्तियो व अनावश्यक प्लास्टिक वस्तुओ से घोंसला बनाकर पेड़ो में लगा रहे है।इसी तरह जहानाबाद के आलोक बाजपेई भी जागरूकता फैला रहे है और युवाओं को जागरूक कर रहे है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र