रैली निकालकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक

 रैली निकालकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक



नगर पालिका नेहरू इंटर कॉलेज के शिक्षकों छात्रों द्वारा निकाली गई रैली


अधिशासी अधिकारी द्वारा रैली का किया गया शुभारंभ


बिंदकी फतेहपुर।कॉलेज के शिक्षकों तथा छात्रों द्वारा एक यातायात जागरूकता रैली निकाली गई जो नगर के विभिन्न मार्गो में घूमी यातायात जागरूकता रैली का शुभारंभ नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी ने किया इस मौके पर उन्होंने कहा दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करना बहुत अति आवश्यक है।

शनिवार को नगर के नगर पालिका परिषद नेहरू इंटर कॉलेज द्वारा एक यातायात जागरूकता रैली निकाली गई इस रैली का शुभारंभ नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप ने किया इस मौके पर उन्होंने लोगों से कहा कि सभी लोग यातायात के सभी नियमों का पालन करें ताकि दुर्घटना से बचा सके और सुरक्षित यात्रा की जा सके यह यातायात जागरूकता रैली नेहरू इंटर कॉलेज से प्रारंभ हुई और नेहरू रोड होते हुए नजाही बाजार मोहल्ला पहुंची नजाही बाजार मोहल्ले से खजुहा चौराहा होते हुए रैली मुगल रोड होते हुए पहुंची और नगर पालिका परिषद भवन के पास से होते हुए नेहरू इंटर कॉलेज परिसर में जाकर समाप्त हो गई इस मौके पर नेहरू इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अमरजीत सिंह के अलावा शिव स्वरूप सिंह विष्णु दयाल विनय कुमार रमा शंकर पाल विवेक अवस्थी सुनीता देवी मनीषा देवी यादव रमेश चंद शिशूपाल सिंह दिवाकर गुप्ता प्रशांत कुमार आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ