ओमर वैश्य महिला मंडल द्वारा किया गया शर्बत वितरण भीषण गर्मी में जिसने भी ठंडा मीठा शरबत पिया उसने महसूस की राहत बिंदकी फतेहपुर।श्री ओमर महिला मंडल की नगर इकाई द्वारा ठंडा मीठा शरबत का वितरण किया गया भीसड़ गर्मी में जिसने भी ठंडा मीठा शरबत पिया उसके चेहरे में सुकून दिखाई दिया और आयोजकों को धन्यवाद दिया। मंगलवार को नगर के मध्य मूला देवी पार्क के पास श्री ओमर वैश्य महिला मंडल बिंदकी द्वारा ठंडा मीठा शरबत वितरण कार्यक्रम किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने ठंडा मीठा शरबत दिया जिसने भी ठंडा मीठा शरबत पिया उसके चेहरे में सुकून दिखाई दिया और उन्होंने आयोजकों तथा कार्यक्रम में शामिल महिलाओं को धन्यवाद दिया और कहा जुग जुग जियो सदा सुखी रहो इस मौके पर श्री ओमर वैश्य महिला मंडल इकाई की नगर अध्यक्ष अंजू ओमर मंत्री नीता ओमर व कोषाध्यक्ष नम्रता के अलावा ममता सीता गीता वंदना माया आशा ओमर रेखा विजयलक्ष्मी शशि अरुणा प्रियंका प्रशंसा प्रीति दीपाली नीरज रेनू संध्या स्वाति ओमर तथा निशा आदि मौजूद रहे।

 


ओमर वैश्य महिला मंडल द्वारा किया गया शर्बत वितरण


भीषण गर्मी में जिसने भी ठंडा मीठा शरबत पिया उसने महसूस की राहत


बिंदकी फतेहपुर।श्री ओमर महिला मंडल की नगर इकाई द्वारा ठंडा मीठा शरबत का वितरण किया गया भीसड़ गर्मी में जिसने भी ठंडा मीठा शरबत पिया उसके चेहरे में सुकून दिखाई दिया और आयोजकों को धन्यवाद दिया।

मंगलवार को नगर के मध्य मूला देवी पार्क के पास श्री ओमर वैश्य महिला मंडल बिंदकी द्वारा ठंडा मीठा शरबत वितरण कार्यक्रम किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने ठंडा मीठा शरबत दिया जिसने भी ठंडा मीठा शरबत पिया उसके चेहरे में सुकून दिखाई दिया और उन्होंने आयोजकों तथा कार्यक्रम में शामिल महिलाओं को धन्यवाद दिया और कहा जुग जुग जियो सदा सुखी रहो इस मौके पर श्री ओमर वैश्य महिला मंडल इकाई की नगर अध्यक्ष अंजू ओमर मंत्री नीता ओमर व कोषाध्यक्ष नम्रता के अलावा ममता सीता गीता वंदना माया आशा ओमर रेखा विजयलक्ष्मी शशि अरुणा प्रियंका प्रशंसा प्रीति दीपाली नीरज रेनू संध्या स्वाति ओमर तथा निशा आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ