राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्रांगण में विश्व थैलेसीमिया दिवस का किया गया आयोजन
फतेहपुर।रक्त कोष जिला चिकित्सालय संबद्ध स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय फतेहपुर के प्रांगण में विश्व थैलेसीमिया दिवस का आयोजन किया गया जिसका संचालन परामर्शदाता दीपाली ने किया। इस वर्ष की थीम है Be aware share care। साथ में रेड क्रॉस दिवस भी मनाया गया । इस कार्यक्रम मे सीएमओ डॉ राजेंद्र सिंह डीटीओ डॉ अभय पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉक्टर वरद वर्धन बिसेन सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर प्रिंस रस्तोगी रेड क्रॉस की तरफ से डॉक्टर तेज मानसिंह समाज सेवक डॉ अनुराग श्रीवास्तव गुरमीत सिंह बग्गा पुलक देव शामिल हुए ।जिसमें सभी माननीयों ने थैलेसीमिया के विषय में प्रकाश डाला व रक्तदान क्यों आवश्यक है इसके बारे में बताया साथ ही साथ मेजर थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चे कृष्णा के माता पिता जी ने अपनी बात रखी व बच्चे से केक कटवाया गया। बी एसयू स्टाफ बिंदकी सीएससी से लैब टेक्नीशियन कमल सिंह नरेंद्र नाथ पांडे हरदो सीएससी से बबलू रक्त कोष से अशोक शुक्ला ब्रजकिशोर सोशल सिंह संतोष स्टाफ नर्स पूजा तिवारी दीपाली वर्मा लैब असिस्टेंट कमला प्रसाद सुलभ श्रीवास्तव शामिल हुए। रक्त कोश लैब टेक्नीशियन अशोक शुक्ला सोशल सिंह सहित अब तक कुल 5 लोगों ने रक्तदान किया।