कनेक्शन जोड़ने पर उगाही से कस्बावासी आक्रोशित ,शिकायत

 कनेक्शन जोड़ने पर उगाही से कस्बावासी आक्रोशित ,शिकायत



बिदकी फतेहपुर।जहां एक ओर भीषण गर्मी में बिजली न आने से लोग परेशान हो रहे है तो वही कस्बे में जर्जर तारों को हटाकर पड़ रही नई केबिल के बाद कनेक्शन जोड़ने के नाम पर उगाही चल रही है।कस्बावासी दुकानदार इससे खासे परेशान है।जिला पंचायत द्वारा विद्युत पोलो पर लगाई गई स्ट्रीट लाइट हटाने के बाद न लगाने पर जिला पंचायत सदस्य विक्रम सिंह की कर्मचारियों से बहस हो गई।समस्या की शिकायत युवा विकास समिति के प्रवक्ता आलोक गौड़ ने ट्विटर पर किया है।चौडगरा कस्बे में नए पोल लगाने के साथ ही जर्जर तार बदलने का कार्य चल रहा है।मोटी केबिल डाली जा रही है।

विद्युत उपकेंद्र बिंदकी रोड द्वितीय चौडगरा कस्बे में नई केबिल डालने का कार्य एल एंड टी कंपनी ठेका में करा रही है।जिन दुकानदारों,घरों में इन पोलो से कनेक्शन है तार हट गए है।जोड़ने के नाम पर दो-दो सौ रुपए वसूले जा रहे।फतेहपुर रोड में कस्बा के एक डाक्टर की क्लीनिक की लाइट काट दी गई।तीन कर्मचारियों ने अलग अलग रुपए लिए इसकी शिकायत अवर अभियंता मुकेश गौतम से डाक्टर पुष्पेंद्र परिहार ने किया है।साई रोड में कनेक्शन जोड़ने पर रुपए वसूले गए।जिला पंचायत द्वारा लगाई गई स्ट्रीट लाइट हटा दी गई न जोड़े जाने पर लोगो ने जिला पंचायत सदस्य विक्रम भदौरिया से इसकी शिकायत कर दिया कस्बे में विद्युत कर्मियो से इस बात को लेकर बहस हो गई।ट्विटर पर भी समस्या की शिकायत की गई है।


*क्या कहा एसडीओ ने-*


"समस्या संज्ञान में है।लिखित शिकायत पर संबंधित कर्मी के खिलाफ कार्यवाही होगी।एल एंड टी कंपनी तार बदलने का काम कर रही है।जिनके बिल जमा है उनके कनेक्शन जोड़ने है।जिनके नही जमा उनके काट देने है।

टिप्पणियाँ