गाजीपुर थाना क्षेत्र पमरौली गांव में किया गया निशुल्क नेत्र परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन
फतेहपुर।गाजीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित पमरौली में संजीवनी आई क्लिनिक फतेहपुर एवं विजन इंटरप्राइजेज के तत्वधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए लगभग 125 लोगों को परामर्श दिया गया। बताते चलें गाजीपुर थाना क्षेत्र के पमरौली गांव में संजीवनी आई क्लीनिक एवं विजन इंटरप्राइजेज के तत्वधान में निशुल्क नेत्र परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लोगों का निशुल्क आंखों की जांच की गई एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए लगभग 125 से अधिक लोगों को परामर्श दिया गया इसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर अपनी-अपनी समस्याओं का निराकरण करवाया। वही निशुल्क मास्क वितरण किया गया। इस निशुल्क नेत्र परीक्षण कार्यक्रम एवं निशुल्क मास्क वितरण कार्यक्रम का कार्यक्रम एनजीओ की ओर से किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन में चंद्रिका प्रकाश पटेल, ग्राम प्रधान मुखिया नंदकिशोर, डी आर ओ रेशमा सिद्दीकी आदि के सहयोग से उक्त कार्यक्रम संपन्न हुआ तथा अन्य ग्राम वासियों का भी इस कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग रहा और सभी ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।