राज्य सूचना आयुक्त की अध्यक्षता में जन सूचना अधिकारियों/प्रथम अपीलीय अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न
फतेहपुर।राज्य सूचना आयुक्त नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जन सूचना अधिकारियों/प्रथम अपीलीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में उन्होंने विभागों के जन सूचना अधिकारियों से परिचय के साथ मांगी गयी 04 बिंदुओ में सूचनाओ की जानकारी ली, जिसमे अधिकांश विभागों की सूचना आयोग में लंबित नही है व अर्थ दण्ड आरोपित नही पाए गए । उन्होंने कहा कि सूचना का अधिकार अधिनियम-2015 के तहत प्रारूप-3 पर रजिस्टर बनाकर प्रार्थना पत्रो को अंकित करते हुए फरियादी को 30 दिन के अन्दर सूचना का निस्तारण किया जाए, यदि प्रार्थना पत्र आपके विभाग से संबंधित नही है तो 05 दिन के अंतर्गत सम्बंधित अधिकारी को प्राप्त करा दे । उन्होंने अधिकारियों से सुझाव मांगे जिसमे प्रभागीय वनाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिये । उन्होंने सुझाव का जवाब देते हुए कहा कि आपको हर हाल में सूचनाओं का समय से उत्तर देना होगा जिससे आपको और आयोग को समस्याओं से निजात मिल सके । तहसीलदार बिन्दकी द्वारा बताया गया कि खतौनी को भी सूचना का अधिकार के तहत सूचना मांगी जाती है, के जवाब में कहा कि कैम्प के माध्यम से लोगो को जागरूक करे और वेबसाइट का भी प्रचार प्रसार किया जाए ताकि खतौनी वेबसाइट से लोगो द्वारा निकाली जा सके । उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों के मा0 आयोग में लगभग 299 आवेदन लंबित है । उन्होंने कहा कि निस्तारण समय से किया जाए और प्रारूप-3 रजिस्टर नही बना है वह तत्काल बना लें । समीक्षा बुकलेट में 65 विभाग की रिपोर्ट है के अलावा जिन विभागों की रिपोर्ट सम्मिलित नही हो पाई है वह बैठक के बाद मुझे उपलब्ध करा दे । उन्होंने कहा कि जिन विभागों के अर्थ दण्ड लंबित है, को वेतन से वसूली कर ले । उन्होंने कहा कि आपके जिले में सूचना की संख्या अन्य जनपदों से बहुत कम है, लगातार प्रयास करके लंबित मामलों को निस्तारण करके शून्य किया जाए । उन्होंने अधिकारियों को धन्यवाद दिया और सूचना का अधिकार के तहत मांगी जाने वाली सूचनाओं को समय से देने के निर्देश दिए ।
मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने आयुक्त को अशस्वस्त किया कि बैठक में जो मार्गदर्शन दिए गए है उनका अक्षरश जन सूचना अधिकारियो द्वारा पालन कराया जाएगा ।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी(जे), उपजिलाधिकारी सदर, बिन्दकी, खागा, समस्त तहसीलदार, समस्त विभागों के जन सूचना अधिकारी उपस्थित रहे ।