बाकायदा रजिस्टर में होती है गाड़ियों की एंट्री

 बाकायदा रजिस्टर में होती है गाड़ियों की एंट्री



पूरी रात दबंगई के बल पर गाड़ियों से चलती है वसूली


बहुआ पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर लगता है मजमा


तो राधानगर पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर गाड़ियों का रोकते है रास्ता


फतेहपुर। जनपद के जिंदपुर टोल प्लाज के कर्माचारियों की मनमानी लगातार चर्चा का विषय बनी रहती है...देर रात टोल के कर्माचारी दबंगई के बल पर जबरन गाड़ियों को टोल के अलाव किसी दूसरे रास्ते पर जाने से रोकते है...जबकि  नियम के मुताबकि सरकार को रोड टैक्स चुकता करने वाली गाड़ी किसी भी सड़क से नो एंट्री के अलावा गुजर सकती है...लेकिन ज्यादा मुनाफे के चक्कर में टोल के कर्मचारी अन्य किसी रास्ते से ट्रकों के गुजरने पर उनसे जबरन पैसा वसूल करते है...जिसकी वजह से कभी-कभी जाम जैसे हालात बन जाते है...और तो और ओवर लोड़ मोरम लादकर चलने वाले ट्रक बहुआ कस्बे से गाजीपुर होकर फतेहपुर टोल बचाने के चक्कर में निकलते है...तो बहुआ पुलिस चौके से कुछ ही दूरी पर टोल के कर्मचारी ऐसी गाड़ियों से पैसे जबरन पैसा वसूल करते है...और इसको लेकर कई बार वाद-विवाद की स्थिति भी बन जाती है...लेकिन मोरम की ओवर लोड़िंग की वजह से गाड़ियों के चालक उनको मुह मांगा पैसा देकर निकल जाते है...टोल कर्मियों की इस कारनामें की वजह से सरकार को जहां राजस्व का चूना लगता है...तो टोलकर्मियों की कमाई का नया साधन निकल आता है।

टिप्पणियाँ