मार्ग दुर्घटना मे घायल होमगार्ड की इलाज के दौरान मौत, परिजन रो-रोकर बेहाल
क्रासर-शनिवार को देर शाम बाइकों की भिड़ंत मे दो होमगार्ड सहित पांच लोग हो गये थे घायल
फतेहपुर। थाना क्षेत्र के अमौली मार्ग में शनिवार को देर शाम गरिमा कोल्ड स्टोरेज कलाना के समीप दो बाइको की आमने सामने हुई भिड़ंत से गंभीर रूप से घायल 55 वर्षीय होमगार्ड मौजी लाल निवासी जनपद कानपुर नगर के साढ़ थाना क्षेत्र के गांव तेजवापुर की एल एल आर हास्पिटल कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई है, मौत की सूचना पर परिजन रो रो कर बेहाल है।
बताते चले कि बीते शनिवार को देर शाम थानाक्षेत्र के अमौली मार्ग मे गरिमा कोल्ड स्टोर कलाना के समीप दो बाइकों की आमने सामने हुई भिड़ंत मे दो होमगार्ड जवान सहित पांच लोग घायल हो गये थे जिन्हे सीएचसी मे भर्ती कराया गया जहां से जनपद कानपुर नगर के थाना साढ़ के गांव तेजवापुर निवासी मौजी लाल व थाना औंग के गांव गंगचैली निवासी अवधेश शुक्ला दोनो होमगार्ड जवानों को गंभीर हालत होने के कारण चिकित्सक ने एल एल आर हास्पिटल कानपुर लिऐ रेफर कर दिया था जहां पर 55 वर्षीय होमगार्ड जवान मौजी लाल की इलाज के दौरान मौत हो गयी मौत की सूचना पर पत्नी ललिता देवी पुत्र सतीश कुमार व धीरेन्द्र कुमार का रो रोकर बेहाल हैं प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि दुर्घटना में घायल होमगार्ड मौजी लाल की कानपुर हास्पिटल में इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई है।
ट्रेन की चपेट में आकर महिला की मौत
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के अस्ती गांव में रविवार की सुबह शौच क्रिया करने गई एक लगभग 45 वर्षीय महिल ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार अस्ती गांव निवासी नग्गन की पत्नी शहनाज आज सुबह 06ः00 बजे शौच क्रिया के लिए जा रही थी। ज बवह रेलवे लाइन पार करने गई उसी समय आ रही ट्रेन की चपेट में आ गई और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जेें में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। हादसे के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया।
संदिग्घ अवस्था में विवाहित फांसी पर झूली, मृतका के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
पांच माह पूर्व ही हुई थी रूबी की शादी
फतेहपुर । ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम महाखेड़ा में संदिग्घ परिस्थितियों में 23 वर्षीय नव विवाहता ने घर के अन्दर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वहीं मृतका के परिजनों ने ससुरालोंजनों पर दहेज की मांग पूरी न होने के कारण हत्या का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार बांदा जनपद के थाना गिरवां नि0-दिलीप सिंह ने 12 दिसम्बर 2021 में अपनी पुत्री रूबी शादी ललौली थाना के महाखेड़ा निवासी मुन्ना का पुत्र अजय सिंह के साथ की थी। शनिवार की शाम संदिग्ध अवस्था में विवाहिता ने घर के अन्दर साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली सूचना पाकर मौके में पहंुचीपुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्डम हाउस में मृतका के परिजनों ने ससुरालीजनों पर दहेज की मांग न पूरी होने पर हत्या करने के बाद शव को फांसी पर लटका दिया। मृतका के परिजनो थाने में पति समेत ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराने हेतु तहरीर दी है।
नील गाय से टकरा बाइक सवार घायल
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के त्रिलोकीपुर के समीप सड़क पार कर रही नील गायें से टक्करा कर 35 वर्षी बाइक सवार घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार मलवां थाना क्षेत्र के चखेड़ी गांव नि0 शहजादें का पुत्र महताब बाइक द्वारा रिस्तेदारी में जा रहा था। जब वह कोतवाली क्षेत्र के त्रिलोकीपुर के समीप पहंुचा उसी समय अचानक सड़क पार कर रही नील गाय से बाइक टकरा गई जिसे महताब बूरी तरह घायल हो गया। जिसे तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
खुलेआम घूम रहे आरोपी दे रहे जांन से मारने की धमकी
क्रासर-समय रहते पुलिस ने कार्यवाही नही किया तो किसी भी घटना से इन्कार नही किया जा सकता
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के फरीदाबाद टिकरी में विगत तीन दिन पूर्व जमीनी विवाद को लेकर मां बेटियों को लाठी-डन्डों व धारदार हथियार से पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। जिनका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। वहीं पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत करने के बाद भी आरोपियों को पुलिस नही पकड़ कर रही है। जिससे वह पीड़ित परिवारों को समझौता न करने पर जांन से मारने की धमकी दे रहे है।
बताते चले कि फरीदाबाद टिकरी गांव निवासी गोरेलाल का पुत्र लालमन की पत्नी गीता देवी 30 वर्ष उसकी पुत्री सालू 18 वर्ष व 07 वर्षीय पुत्री प्रतिका को गांव के ही उमाकान्त, अवधेश, रजोल व शिवशंकर घर के अन्दर घुसकर जांन से मार देने के इरादे से मां व बेटियों पर ताबड़तोड लाठी-डन्डा व कुल्हाडी मारकर घायल कर दिया था। और घर का रखा सरा समान बाहर निकालकर फेंक दिया था। सूचना पर पहंुची पुलिस ने घायल मां बेटियों को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर लेने के बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे है। पर पुलिस उनको गिरफ्तार करने की जहमत तक नही उठा रही है आखिर क्यो ? जिला चिकित्सालय में इलाज करा रहे गीता देवी का पति लालमन ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी खुलेआम घूम रहे है। पुलिस उन्हें गिरफ्तार नही कर रही है। जिसके चलते आरोपी समझौता न करने पर जांन से मारने की धमकी दे रहे है। सवाल उठता है कि पुलिस आखिरकार आरोपियों को पकड़ने में इतनी ढिलाई क्यों डाल रही है। अगर समय रहते पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की तो किसी समय भी पीड़ित परिवार पर अनहोनी घटना से इन्कार नही किया जा सकता।
मार्ग दुर्घटनाओं में महिलाओं समेत दो घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत हुये सड़क हादसों के दौरान महिला समेत दो लोग घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के आकूपुर अजगवां गांव निवासी सोहन लाल लोधी का 18 वर्षीय पुत्र दीपक लोधी बाइक लेकर किसी काम से जा रहा था। जब वह सदर कोतवाली क्षेत्र के लोधीगंज एनएच-2 में पहंुचा उसी समय पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गया। इसी प्रकार मलवां थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव निवासी इन्द्रपाल की 45 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी देवी अपने भतीजा ननकू के साथ बाइक में बैठकर रिस्तेदारी में जा रही थी। ज बवह कोराई गांव के समीप पहुंची तभी अचानक चलती बाइक से गिरकर घायल हो गई। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बंलेन्स ने घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
वृद्व को पीटकर किया लहूलुहान
फतेहपुर। हुसैनगंज थानाक्षेत्र के ग्राम पड़री में रविवार की दोपहर मामूली बात को लेकर थाने मे तैनात चैकीदार व उसके साथी ने 60 वर्षीय वृद्व को लाठी-डन्डा से पीटकर घायल कर दिया। जिसे मेड़िकल परीक्षण के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
जानकारी के अनुसार पड़री गांव निवासी स्व0 दुर्गा रैदास का पुत्र श्याम रैदास को थाने में चैकीदार के पद पर तैनात अयोध्या ने अपने साथी अनिल कुमार के साथ मिलकर मामूली विवाद को लेकर लाठी-डन्डों से पीटकर घायल कर दिया। सूचना पर पहंुची पुलिस ने घायल वृद्व को मेड़िकल परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेजते हुये अनिल कुमार व चैकीदार अध्योया के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी।