पूर्व मंत्री व विधायक ने अग्नि पीड़ितों को दिया सहायता धनराशि का प्रमाण पत्र

 पूर्व मंत्री व विधायक ने अग्नि पीड़ितों को दिया सहायता धनराशि का प्रमाण पत्र



67 किसानों को दिए गए 4 लाख 37 हजार 118 रुपए


बिंदकी फतेहपुर।पूर्व मंत्री तथा बिंदकी क्षेत्र के वर्तमान विधायक ने आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर अग्नि पीड़ितों को सहायता धनराज का प्रमाण पत्र दिया और कहा कि लगातार सरकार जनता के हितों के लिए काम कर रही है सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को दिया जा रहा है।

शनिवार को नगर के तहसील रोड स्थित राष्ट्रकवि सोहनलाल द्विवेदी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर पहुंचे पूर्व मंत्री तथा बिंदकी क्षेत्र के वर्तमान विधायक जय कुमार सिंह जैकी ने मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत अग्निकांड से प्रभावित 67 किसानों को 4 लाख 37 हजार 118 रुपए की धनराशि का प्रमाण पत्र दिया सरकार द्वारा मिली सहायता राशि से पीड़ित लोगों को राहत मिली। इस मौके पर विधायक जय कुमार सिंह जैकी ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को सीधे दिया जा रहा है इसके अलावा अग्निकांड जैसे तमाम पीड़ित लोगों को भी आर्थिक लाभ दिया जा रहा है एसडीएम विनय पाठक ने कहा कि यह धनराशि आरटीजीएस द्वारा सीधे पीड़ित किसान के बैंक खाते में प्रशासन के माध्यम से पहुंचेगी इस मौके पर एसडीएम अवधेश कुमार निगम ने कहा यह धन राशि जनपद के कृषि उत्पादन मंडी समितियों के द्वारा मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड सहायता योजना के अंतर्गत उपलब्ध कराई गई है इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक तहसीलदार शशि भूषण नायब तहसीलदार रवि कुमार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार श्रीवास्तव जिला पंचायत सदस्य विक्रम सिंह राजस्व निरीक्षक अनेक सिंह यादव लेखपाल भान सिंह रणवीर यादव राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य कल्पना शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ