संभागीय परिवहन कार्यालय में नहीं बनेगा लर्निंग लाइसेंस

 संभागीय परिवहन कार्यालय में नहीं बनेगा लर्निंग लाइसेंस



प्रयागराज।अब संभागीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में लर्निंग लाइसेंस नहीं बनेगा। लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए ऑनलाइन, फेसलेस आवेदन करना होगा। परिवहन विभाग ने संभागीय परिवहन कार्यालय में लाइसेंस बनाने का कोटा समाप्त कर दिया है।

इस संबंध में शुक्रवार रात परिवहन आयुक्त ने आदेश जारी कर दिया। आदेश जारी होते ही कोटा के तहत संभागीय परिवहन कार्यालय में शनिवार से लर्निंग लाइसेंस के आवेदन पर रोक लगा दी गई। एआरटीओ (प्रशासन) डॉ. सियाराम वर्मा ने बताया कि प्रतिदिन लर्निंग लाइसेंस बनाने को कोटे की संख्या निर्धारित थी। अब लाइसेंस के लिए ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा। इसके साथ ही परमानेंट, रिन्यूवल व ट्रांसफर के लिए स्लॉट मिलेंगे।

पूर्व में हुए आवेदनों का स्लॉट 25 अगस्त तक :


लर्निंग लाइसेंस के लिए 27 मई तक किए गए आवेदनों की प्रक्रिया पूर्व की भांति होगी। संभागीय परिवहन कार्यालय में 27 मई तक किए गए आवेदनों के लाइसेंस कार्यालय में बनेंगे। बीते शुक्रवार तक लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए पांच हजार 826 आवेदन आए हैं। इसमें अंतिम स्लॉट 25 अगस्त का दिया गया है।


प्रतिदिन मिलते थे आवेदन :


-कुल लर्निंग लाइसेंस बनाने का कोटा : 300


-संभागीय परिवहन कार्यालय का कोटा : 78 था

टिप्पणियाँ