तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर ने किशोर को कुचला, मौत
फतेहपुर। रविवार की रात एक साइकिल सवार किशोर तेज़ रफ्तार कहर का शिकार हो गया। इस हादसे में वाहन से कुचल कर किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार कल्यानपुर थाना क्षेत्र के रारी बुजुर्ग गांव निवासी रिजवान खान का 12 वर्षीय बेटा सूफियान हसनपुर गांव निवासी अपनी मौसी के यहां रहता था। बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह सूफियान साइकिल पर सवार होकर अपनी मां से मिलने अपने गांव रारी बुजुर्ग गया था, जहां से देर शाम वह हसनपुर गांव वापस लौट रहा था। इस बीच साइकिल सवार सूफियान जैसे ही थाना क्षेत्र के ममरेजपुर गांव स्थित एक धान मील के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रहे एक तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सूफियान की मौके पर ही कुचलकर मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजन सूफियान का शव देख शोक में डूब गए। यह देख आसपास मौजूद राहगीरों और ग्रामीणों ने ट्रैक्टर लेकर भाग रहे चालक का पीछा किया तो चालक वाहन छोड़कर भाग गया। थाना प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह राजपूत ने बताया कि नाबालिग किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर ट्रैक्टर को थाने में खड़ा कराया गया है। मामले में विधिक कार्रवाई करते हुए चालक की तलाश की जा रही है।
पिकअप की टक्कर से अधेड़ की मौत
फतेहपुर। हथगांव थाना क्षेत्र के ग्राम अडार कुदइला के समीप रविवार की शाम साइकिल से जा रहे 45 वर्षीय अधेड़ को पीछे से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के चकीवा गांव निवासी स्व. बद्री प्रसाद का पुत्र छोटेलाल रविवार की शाम साइकिल से बाजार जा रहा था। जैसे ही वह अडार कुदइला के समीप पहुंचा उसी समय पीछे से तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल में टक्कर मार दिया। जिससे अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
चलते ट्रक से कूदे युवक की मौत
फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कोरवां के समीप रविवार की शाम ट्रक में आग लगने की आशंका पर चालक-खलासी समेत ट्रक में बैठा एक युवक कूद गया। जिससे युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी भैरव प्रसाद का 35 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार ट्रक में बैठकर कानपुर जा रहा था। बताते हैं कि बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कोरवां गांव के समीप पहुंचा तभी चालक व खलासी को ट्रक में आग लगने की आशंका हुई। जिस पर दोनों चलते ट्रक से कूद गए। पीछे बैठा विनोद कुमार दहशत में आकर कूद गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
संदिग्ध हालत में युवक ने लगाई फांसी
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंबेडकर नगर मुहल्ले में रविवार की देर शाम संदिग्ध अवस्था में लगभग 32 वर्षीय एक युवक ने घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार अंबेडकर नगर मुहल्ला निवासी जगजीवन प्रसाद पासवान का पुत्र नीरज कुमार ने रविवार की देर शाम उस वक्त घर के अंदर पंखे में रस्सी का फंदा डाल फांसी पर लटक गया जब घर के सभी सदस्य अपने-अपने काम में व्यस्त थे। जेसे ही परिजनों की नजर फांसी पर लटके नीरज पर पड़ी तो घर में कोहराम मच गया। तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। वहीं परिजनों ने नीरज द्वारा आत्महत्या किए जाने का कारण बताने में असमर्थता जताई है।
अधेड़ ने खाया जहरीला पदार्थ
फतेहपुर। औंग थाना क्षेत्र के ग्राम गुधरौली में घरेलू कलह के चलते 47 वर्षीय अधेड़ ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार गुधरौली गांव निवासी स्व. नारायण का पुत्र राजेश कुमार ने घरेलू कलह के चलते जहर खा लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उसे तत्काल उसे सरकारी एंबुलेंस के जरिए उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। जहां इलाज कर रहे चिकित्सक ने उसकी हालत में सुधार बताया है।
टायर फटने से युवक घायल
फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के ग्राम अहमदपुर के समीप सोमवार की दोपहर ट्रैक्टर का टायर खोलते समय अचानक फटने से 40 वर्षीय अधेड़ घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार अहमदपुर गांव निवासी मंगल का पुत्र छोटेलाल आज दोपहर ट्रैक्टर का टायर खोल रहा था। इसी बीच अचानक टायर फट गया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उधर परिजनों ने उसे तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा. केपी सिंह ने बताया कि उसके पैर की हड्डी टूट गई है।