बबेरू, कमासिन व मरका थाना का किया गया अर्दली रूम : पुलिस अधीक्षक बांदा
विवेचनाओं के तीव्र निस्तारण और अपराधों की रोकथाम के दिए गए निर्देश
रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव
बांदा - पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा थाना बबेरू में बबेरू सर्कल के थानों बबेरू,कमासिन व मरका का किया गया अर्दली रूम विवेचनाओं के तीव्र निस्तारण और अपराधों की रोकथाम के दिए गए निर्देश।
दिन रविवार को पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा थाना बबेरू में बबेरू सर्कल के थानों बबेरू, कमासिन व मरका का अर्दली रूम किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा विवेचनाओं के निस्तारण के संबंध में जानकारी ली गई साथ ही निर्देशित किया गया की लंबित विवेचनाओं का तीव्र एवं समयबद्ध निस्तारण किया जाए। उन्होंने मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला संबंधी अपराधों की विवेचनाओं को जल्द निस्तारित कर अभियुक्तों को मा0 न्यायालय द्वारा कड़ी सजा दिलाई जाने हेतु विवेचकों को निर्देशित किया।