थाना कमासिन पुलिस द्वारा 02 पशु तस्करों को किया गया गिरफ्तार, 11 हुये फरार
रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव
उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के द्वारा हर गांव में गौशालाओं का निर्माण करवाया गया है जहां पर गोवंश रहने व खाने-पीने की सभी व्यवस्थाएं कराई जाती है जिसके लिए सरकार द्वारा लगातार धनराशि दी जाती है इसके बावजूद जनपद में इस समय गौशाला मे गोवंश को संरक्षित करने के लिए मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह के द्वारा भी निर्देश जारी किए गए हैं। की गोवंशो को गौ आश्रय स्थल में रखा जाए इसके बावजूद भी जनपद में गोवंश रोड़ पर अन्ना घूम रहे हैं। जिसका फायदा उठा कर पशु तस्करों के द्वारा गोवंश की तस्करी की जाती है
आज कमसिन् पुलिस द्वारा गौवंश से लदे ट्रक में 17 गौवंश(बैल) बरामद किये गये। गौवंशो को एक ट्रक में क्रूरता-पूर्वक लादकर पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे।जनकारी के अनुसार काफी समय से करते थे गौ-तस्करी का काम । रात्रि में थाना कमासिन पुलिस द्वारा छापेमारी कर ग्राम राछा से गौवंश से लदे हुये एक ट्रक को हिरासत में लिया गया साथ ही 02 गौतस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है । गौरतलब हो कि थाना कमासिन पुलिस को सूचना मिली कि गौ-तस्करी का एक गिरोह एक ट्रक में कई गौवंशो को लादकर ले जा रहा है। सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुये थाना कमासिन पुलिस द्वारा छापेमारी कर ग्राम राछा में एक संदिग्ध ट्रक को रोका गया तो अचानक ट्रक खड़ा हो गया और उसमें से कई लोग निकलकर भागने लगे पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों को पकड़ लिया गया । ट्रक में चारो ओर से बधें त्रिपाल को हटवाकर देखा गया तो ट्रक के अन्दर कई गौवंश बुरी तरह ठूँसकर भरे हुये थे जो काफी दिन से भूखे प्यासे प्रतीत हो रहे थे । गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उन्होने बताया कि वे 13 लोग मिलकर गौवंशो को लेकर पश्चिम बंगाल बेचने ले जाते है । और ये काम काफी समय से कर रहे है । सभी 13 अभियुक्तो के विरुद्ध गौ हत्या निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुये गिरफ्तार दोनो अभियुक्तो को जेल भेज दिया गया है तथा फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है ।