आईपीएल की टीवी रेटिंग 30 फीसदी तक गिरी, जानें क्यों दर्शकों को नहीं रास आया यह सीजन

 आईपीएल की टीवी रेटिंग 30 फीसदी तक गिरी, जानें क्यों दर्शकों को नहीं रास आया यह सीजन        



न्यूज़।साल आईपीएल की टीवी रेटिंग 30 फीसदी तक गिर गई। टूर्नामेंट की शुरुआत में यह आंकड़ा 35 फीसदी था, जो बाद में कम हुआ। यहां हम आईपीएल की लोकप्रियता कम होने की वजह बता रहे हैं। मैचों की संख्या बढ़ना और स्टार खिलाड़ियों का फ्लॉप शो इसमें से प्रमुख है। 

आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाकर हार्दिक पांड्या ने भले ही अच्छी-खासी लोकप्रियता हासिल को हो, लेकिन इस साल आईपीएल की लोकप्रियता में भारी कमी आई है। शुरुआती चार हफ्तों में आईपीएल के दर्शको में 35 फीसदी और बाद में 30 फीसदी तक गिरावट दर्ज की गई। आईपीएल के इतिहास में पहली बार दर्शकों की संख्या में इतनी कमी आई है। पिछले सालों की तुलना में कम लोगों ने टीवी पर आईपीएल के मैच देखे हैं। इस साल इस टूर्नामेंट में दो नई टीमें शामिल की गईं। इसके बाद माना जा रहा था कि दर्शकों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी और लोग ज्यादा से ज्यादा मैच देखेंगे। हालांकि, इसके उलट दर्शकों की संख्या में कई आई। इसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर क्यों दर्शकों को आईपीएल के मैच नहीं पसंद आए। यहां हम इसी सवाल का जवाब जानने की कोशिश करेंगे। 

आईपीएल में दर्शकों की संख्या कम होने की सबसे बड़ी वजह स्टार खिलाड़ियों का फ्लॉप शो रहा है। इस सीजन महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों का बल्ला खामोश रहा। चेन्नई और मुंबई जैसी लोकप्रिय टीमें कुछ खास नहीं कर पाईं। इसी वजह से दर्शकों ने आईपीएल का यह सीजन पहले जैसी रुचि के साथ नहीं देखा।

टिप्पणियाँ