5 क्षय रोगी बच्चों को चिकित्सकीय कोर्स पूर्ण होने तक डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा दी जाएगी पोषण सामग्री

 5 क्षय रोगी बच्चों को चिकित्सकीय कोर्स पूर्ण होने तक डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा दी जाएगी पोषण सामग्री



फतेहपुर।डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा क्षय रोगियों को गोद लेने हेतु प्रदेश व्यापी विशेष अभियान के अंतर्गत सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर टीबी अजीत सिंह जी की प्रेरणा से 5 बच्चे (रोहन,शाहबुन,ओमन फातिमा,मोहम्मद अहद,विवेक कुमार) गोद लिया गया था इन बच्चों को डॉ अनुराग द्वारा उनके चिकित्सकीय कोर्स पूर्ण होने तक पोषण सामग्री दी जाएगी।इन बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य हेतु आज तीसरी बार समुचित पोषण सामग्री(भुने चना,सत्तू,मूंगफली,गुड़,बॉर्नवीटा आदि)जिला क्षय अस्पताल में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अभय पटेल की उपस्थिति में दी गई।इस अवसर पर समाजसेवी अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ