युवा मोर्चा: विकास तीर्थ बाइक रैली निकाल गिनाई 8 वर्षों की योजनाएं
फतेहपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा प्रदेश आवाहन पर सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत विकास तीर्थ बाइक का आयोजन युवाओं की विशाल संख्या के साथ किया गया। रैली को भाजपा जिला अध्यक्ष आशीष मिश्रा, जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा एवं जिला प्रवासी शिवेंद्र सिंह मानू ने हरी झंडी देकर रवाना किया। रैली भाजपा कार्यालय से होते हुए बुलेट चौराहा, पत्थर कटा चौराहा, बिंदकी बस स्टॉप, आबू नगर, केंद्रीय विद्यालय, जिला चिकित्सालय से ज्वाला गंज होते हुए स्पोर्ट्स स्टेडियम, वर्मा चौराहा, आईटीआई रोड, पटेल नगर, अवंती बाई चौराहा से पार्टी कार्यालय में समापन किया गया। सायं 4:00 बजे पार्टी के झंडे लगे हुए 75 बाइकों पर डेढ़ सौ कार्यकर्ताओं द्वारा मय हेलमेट जिले के विकास कार्यों मैं पहुंच कर सरकार की नीतियों का प्रचार किया गया। समापन अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी मैं जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने बताया कि यह सरकार के नहीं अपितु भारतवर्ष के गोल्डन ईयर हैं, जिसमें भारत के निचले तबके से लेकर उच्च वर्ग व्यापारियों तक का खास ख्याल रख कर योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतरने का काम किया गया है। वही क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ने फतेहपुर जनपद में बने मेडिकल कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय, स्पोर्ट्स स्टेडियम, पासपोर्ट ऑफिस जैसी योजनाओं को सर्वोत्तम स्थान दिया। भारत माता की जय एवं भाजपा जिंदाबाद के नारों से शहर की गलियां गुंजायमान रही युवा शक्ति ने भाजपा के सुशासन कार्यों को नारों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया। इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रसून तिवारी, जिला उपाध्यक्ष आशीष तिवारी, विमलेश पांडे, सावन गुप्ता, जिला मंत्री शुभम त्रिपाठी, रोहित कश्यप, सचिन विश्वकर्मा, किशन शुक्ला, अजीत भदौरिया, योगेश सिंह, रोहित मौर्य, अंकित तिवारी, गौरव, अनूप, प्रदीप सिंह अमित गौर, आर्यन गुप्ता, अमन पटेल, शिवम ओमर, गौरव पाल योगाशु श्रीवास्तव, अभिषेक सैनी, अतीश पटेल, मयंक तिवारी, सौरभ अवस्थी, अंशु साहू, विमल राजपूत, निखिल सेंगर, मोहित अवस्थी, रणवीर द्विवेदी, आदि युवा मोर्चा कार्यकर्ता मौजूद रहें।