थाना अध्यक्ष नीरज कुमार यादव द्वारा किया गया थाने परिसर पर गोष्ठी का आयोजन
फतेहपुर ।जनपद के असोथर थाना अध्यक्ष नीरज यादव ने थाने परिसर पर किया गोष्ठी का आयोजन जिसमें असोथर कस्बा के हिंदू या मुस्लिम समुदाय के लोग रहे मौजूद।असोथर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार यादव द्वारा बताया गया कि आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए आज थाना परिसर में गोष्ठी का आयोजन किया गया था जिसमें कस्बा के धर्मगुरुओं वा मौलवियों सहित सभी वर्ग के अन्य लोग मौजूद रहे बताया गया कि आपसी सौहार्द के लिए आपस में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई और आपस में तालमेल बनाए रखने के लिए थानाध्यक्ष द्वारा कहा गया जिस पर असोथर कस्बे में किसी भी तरह के अपने घटना होने पर रोक लग सके इतना ही नहीं अकबर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार यादव द्वारा अथक प्रयासों से दबंग पृवत्ति के लोगों पर अंकुश लग सके जिस पर थानाध्यक्ष निरंतर अपने थाना क्षेत्र पर लगातार पुलिस बल भ्रमण कर जायजा लेते रहते हैं वैसे तो थाना अध्यक्ष नीरज यादव अपने कार्य से एक बहुत ही अच्छी छवि बनाई है जिस पर वह जिस जिस खाने पर रहे हैं। वह अपने कार्य से जाने जाते थे इतना ही नहीं असोथर कस्बा के नागरिकों द्वारा जानकारी मिली कि थानाध्यक्ष बहुत ही ईमानदार और सरल स्वभाव के हैं उनके पास जो भी फरियादी जाता है उसका संतुष्टि जनक कार्य किया जाता है। थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि थाने परिसर पर दलालों की कोई एंट्री नहीं है उनके कार्यशैली से दलालों व दबंगों में भय व्याप्त नजर आता है इस अवसर पर थाना परिसर में कस्बा के सम्मानित गणमान्य लोग रहे मौजूद।