युवक ने भाभी के साथ मिलकर की थी मां की हत्या
----- देवर भाभी के प्रेम संबंधों में बाधक बनने पर की गई हत्या
--- पुलिस ने हत्यारे बेटे को उसकी भाभी के साथ किया गिरफ्तार
बिंदकी फतेहपुर
देवर भाभी के प्रेम संबंधों में बाधक बन रही वृद्ध महिला की उसके बेटे ने भाभी के साथ मिलकर हत्या कर दी पुलिस ने युवक तथा उनकी भाभी को गिरफ्तार कर लिया देवर भाभी ने वृद्ध महिला की हत्या करना कबूल किया पुलिस ने हत्या में प्रयोग किए गए सामान के साथ दोनों को पकड़ लिया कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया गया
बताते चलें कि शुक्रवार की रात को कोतवाली क्षेत्र के हसनापुर गांव में वृद्ध महिला रामश्री देवी पत्नी जागेश्वर सिंह की हत्या हो गई थी। शनिवार की सुबह वृद्ध महिला की हत्या की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया था देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ लग गई थी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी घटना की स्थिति देखकर पुलिस को पहले से अंदाजा था कि किसी निकट के खास व्यक्ति का इस हत्या में शामिल है इसी आधार पर पुलिस ने शुरू से ही परिजनों से ही गहनता से पूछताछ शुरू कर दी थी वृद्ध महिला के पुत्र संतराम तथा संतराम की भाभी कामिनी सिंह से अलग-अलग पुलिस ने पहुंचता की पहले तो दोनों ने घटना करने से इनकार किया लेकिन जब पुलिस ने कई बिंदुओं को लेकर दोनों से पूछताछ की तो आखिर दोनों टूट गए और हत्या किए जाने की बात स्वीकार कर ली पुलिस के अनुसार संतराम तथा उसकी भाभी कामिनी सिंह के बीच काफी दिनों से प्रेम संबंध थे संतराम का बड़ा भाई बाहर प्राइवेट नौकरी करता है बहुत कम गांव आता है संतराम की मां राम श्रीदेवी को संतराम तथा उसकी भाभी का मी सिंह के बीच प्रेम संबंधों की जानकारी थी और इस बात को लेकर वह नाराजगी रहती थी वह संतराम तथा उसकी भाभी कामनी सिंह ने प्रेम संबंध में बाधक बन रही वृद्ध महिला की हत्या कर दी पुलिस ने रविवार की सुबह हसनापुर गांव से दोनों आरोपियों संतराम तथा उसकी भाभी का मीटिंग को पकड़ लिया उनके पास से हत्या में प्रयोग की जाने वाली बसूली तथा लकड़ी की मुंगरी भी बरामद हुई कानूनी कार्रवाई कर दोनों को न्यायालय भेज दिया इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक ने इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह तथा जोनीहा चौकी इंचार्ज महेश सिंह की उपस्थिति में वृद्ध महिला की हत्या की घटना का खुलासा किया और बताया कि दोनों आरोपी युवक तथा उसकी भाभी गिरफ्तार कर ली गई है और दोनों को न्यायालय भेजा गया है