ट्रक की टक्कर से महिला की दर्दनाक मौत
फतेहपुर। मलवां कस्बे के एनएचटू सोमवार की शाम की ट्रक की चपेट में आ जाने से एक लगभग 25 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार थाने के दूली खेडा गांव निवासी बाबू की पत्नी प्रेमा सोमवार की शाम एक महिला के साथ शहर किसी काम से आ रही थी जैसे ही वह मलवां कस्बे के सोहन पेडा मिस्ठान के सामने एनएचटू में पहुची तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने रौद दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव केा अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
दबंग प्रधानपति ने संविदा कर्मी को मारी गोली, गंभीर
फ़तेहपुर। खखरेरू थाना क्षेत्र के एक गांव में दबंग प्रधान पति ने सोमवार की देर शाम अपने दो साथियों के साथ संविदा कर्मी के घर धावा बोलते हुए गोली मार दिया। हादसे में संविदा कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को भर्ती कर जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार चांदपुर औढेरा गांव निवासी सूरज कुमार यादव (30) कनपुरवा पावर हाउस में संविदा पर लाइनमैन के पद पर तैनात है। रविवार को थाना क्षेत्र के धाता फीडर के भदौहा गांव में फाल्ट हो गया था, जिसे ठीक कर वह वापस आ गया था। सोमवार को फिर वही से बिजली बिगड़ गई, तभी गांव के प्रधानपति सुनील तिवारी अपने दो अज्ञात साथियों के साथ असलहों से लैस होकर संविदा कर्मी के घर पहुंच कर तत्काल फाल्ट बनाने की बात कही। इस पर उसने मंगलवार को फाल्ट ठीक करने को कहा। यह सुन आगबबूला हुए प्रधानपति व उसके दो साथियों ने गाली-गलौच करते हुए तमंचे से उसके ऊपर फायर झोंक दिया। गोली संविदा कर्मी के हांथ और गले मे लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल गया। फायर की आवाज़ सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर दौड़कर पहुंचे। ग्रामीणों को आते देख दबंग हवाई फायरिंग करते हुए मौके से भाग खड़े हुए। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्रधानपति समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
दीवार गिरने से किशोर की मौत
खागा(फतेहपुर)। कोतवाली क्षेत्र के धुम्मन का पुरवा मजरे कटोघन गांव में सोमवार देर रात कमरे की दीवार का एक हिस्सा गिरने से 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। रात में घायल को परिजन खागा के एक निजी अस्पताल लेकर आए थे। जहां डाक्टर ने किशोर को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार धुम्मन का पुरवा मजरे कटोघन गांव निवासी झूरी सिंह किसान हैं। सोमवार की वजह से रात में वह अपने कमरे की मरम्मत कर रहे थे। छत पर लगी सभी बल्लियां मिट्टी हटाने के बाद एक किनारे रख दिया था। दीवार पर चढ़कर मरम्मत कर रहे थे। वहीं देखरेख के लिए उसका पुत्र नीचे खड़ा हुआ था। उसी समय दीवार का एक हिस्सा अचानक ढह कर किशोर के ऊपर गिर गया। मलबे में दबकर किशोर काफी बुरी तरह से घायल हो गया। रात में घायल किशोर को खागा के एक निजी अस्पताल में दिखाया गया। मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल दिलीप सिंह ने गांव जाकर मुआयना किया। शासन से किसी प्रकार की आर्थिक मदद न मिलने की जानकारी के कारण किशोर का गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया।
जंगल में युवक का शव मिलने से सनसनी
अमौली(फतेहपुर)। चाँदपुर थाना क्षेत्र के रूरा गांव में 20 वर्षीय युवक का शव मिलने से पुरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। जानकारी के अनुसार बताया गया की युवक रमाकांत पुत्र अशर्फीलाल निषाद निवासी अपने गांव दपसौरा से चचेरे भाई के तिलक रूरा में सम्मलित होने के लिए तकरीबन कल शाम को निकला था। मृतक रमाकांत तिलक समारोह से सम्मलित होने के रात बीत जाने के बाद भी घर नही पंहुचा तो मृतक के परिवार वाले दूसरे दिन खोज बीन करने लगे तभी गांव के कुछ लोग खेतो के कार्य से गए हुए थे। तभी वहाँ देखा की युवक की लाश एक पेड़ के निचे पड़ी हुई थी। गांव के ही कुछ लोगो ने मृतक को पहचान कर परिवार के लोगो को सुचना दी मौके में पहुँचे मृतक के परिजन शव को देखते ही उनके होश उड़ गए। घटना के बाद वही मृतक के परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। मृतक के गले में निशान बने हुए है। आशंका के अनुसार लगता है मृतक को किसी तार से गला दबाकर हत्या की साजिश बताई जा रही है। वही इस घटना की जानकारी क्षेत्र में मिलते ही पुरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके मुआयना में पहुँच कर पुरे मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई है।वही चाँदपुर थाना प्रभारी किशन सिंह ने बताया है की मृतक के भाई के तहरीर पर पंचायत नामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
करंट से युवक झुलसा
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेंत्र के ग्राम चंदानी में मंगलवार की सुबह बिजली पोल में उतर रहे करंट की चपेट में आ जाने से 21 वर्षीय युवक बुरी तरह झुलस गया जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहा उसकी हालत गम्भीर बनी हैै। जानकारी के अनुसार चंदानी गांव निवासी राजकुमार का पुत्र गौरव सिंह आज सुबह घर से किसी काम के लिये निकल रहा था तभी घर के समीप लगे बिजली के पोल में उतर रहे करंट की चपेट में आ गया। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। सूचना पाकर मौके पर पहुची सरकारी एम्बुलेन्स ने झुलसे युवक को तत्काल उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया।
ट्रकों की भिड़ंत में चालक घायल
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के कोरई मोड एनएचटू में मंगलवार की दोपहर ट्रको की भिडन्त में तीस वर्षीय चालक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय मेे भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर जनपद के थाना कोडवाड गांव हसनपुर निवासी आजम का पुत्र मासूक अहमद जो ट्रक चालक है बताते है कि वह आज दोपहर ट्रक में भूसा लादकर रायबरेली जनपद के लालगंज जा रहा था जैसे ही ट्रक मलवां के कोरई मोड एनएचटू पर पहुचा तभी सामने से आ रहे ट्रक से भिडन्त हो गई जिससे मासूक घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुची सरकारी एम्बुलेन्स ने घायल चालक को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
21 पर शांति भंग की कार्रवाई
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रो की पुलिस ने मंगलवार की सुबह डेढ दर्जन से अधिक लोगो के विरूद्ध 151 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सदर कोेतवाली प्रभारी एक, हुसेनगंज एक, बकेवर देा, कल्यानपुर एक, औग पांच, खागा कोतवाली प्रभारी चार, किशनपुर एक, सुल्तानपुर घोष दो, ललौली एक, गाजीपुर एक तथा बिन्दकी कोतवाली प्रभारी ने दो लोगो के विरूद्ध शान्तिभंग की कार्रवाई की है।