लेखपाल की लापरवाही के चलते दबंग पूर्व ग्राम प्रधान ने अपने कार्यकाल में तालाब पर अवैध रूप से कब्जा कर बनवाया अपना मकान,प्रशासन दबंग प्रधान के सामने है मौन

 लेखपाल की लापरवाही के चलते दबंग पूर्व ग्राम प्रधान ने अपने कार्यकाल में तालाब पर अवैध रूप से कब्जा कर बनवाया अपना मकान,प्रशासन दबंग प्रधान के सामने है मौन



जब किशनपुर में बने 40 वर्ष पुराने विद्यालय पर बुल्डोजर चल सकता है तो फिर तत्काल में बना तालाबी नंबर पर मकान में क्यू नहीं चल रहा है बुल्डोजर


दबंग पूर्व प्रधान के आगे बौना साबित हो रहा है प्रशासन,इसी वजह से उसके हौसले हैं बुलंद, वहीं स्थानीय लोग हैं उससे काफी परेशान 


फतेहपुर। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ हमेशा कोई न कोई अपना फरमान जारी कर नया आदेश देते हैं और प्रदेश को एक नया प्रदेश बनाने के लिए सोचते हुए प्रदेश के समस्त जनपदों में सौंदर्यीकरण कराए जाने के साथ साथ प्रदेश के समस्त जनपदों में सभी सरकारी तालाबों को कब्जा मुक्त कराकर उसको साफ सफाई कराते हुए पानी भरवाए जाने के लिए आदेश जारी किया था।जिस पर प्रदेश के समस्त जनपदों में इस आदेश का पालन हुआ भी और एक विशेष अभियान चलाकर अवैध तरीके से कब्जा किए गए सभी मकानों को ढहाया भी गया। यही हाल यूपी के फतेहपुर जनपद में भी हुआ जिला प्रशासन विशेष अभियान चलाकर बहुत ही तीव्र गति के साथ अवैध कब्जा को कब्जेदारों से मुक्त कराया लेकिन कुछ दबंगों के चलते प्रशासन भी शांत हो गया। वहीं फतेहपुर जनपद के सदर तहसील के अंतर्गत कंजरनपुर मजरे डुंडरा परगना अयाह शाह के संतोष कुमार पुत्र बछराज ने जिला प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव के तालाबी नंबर गाटा संख्या 116 रकबा 0.5506 हे. जो कंजरनपुर में स्थित है।जिस पर गांव ही दबंग पूर्व प्रधान अमरीश उर्फ गुड्डू पुत्र इंद्रपाल तथा और भी कुछ लोगों के द्वारा लेखपाल की लापरवाही के चलते अवैध रूप से तालाब पर कब्जा कर लिया गया है और प्रशासन भी ऐसे लोगों के सामने बौना साबित होता हुआ नजर आ रहा है। वहीं पीड़ित और अन्य लोगों के द्वारा अभी तक ऐसे कब्जादारों पर जिला प्रशासन की ओर से कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। वहीं जनपद के ही किशनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बने 40 वर्ष पुराने विद्यालय पर जब बुल्डोजर चलाया जा सकता है तो फिर तालाबी नंबर पर बने मकानों पर बुल्डोजर चलाकर तालाब को कब्जा मुक्त क्यू नहीं करवाए जा रहा है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दबंग पूर्व प्रधान के द्वारा ग्रामीणों को परेशान और धमकाया जाता है कि तुम लोग मेरी चाहे जहां शिकायत कर दो मुझे कुछ नहीं होगा मेरे प्रति प्रशासन कोई भी कार्यवाही नहीं करेगा क्यू की सब जगह मेरी चलती है। अगर प्रदेश के समस्त जनपदों में ऐसे ही दबंगों के द्वारा तालाबों पर कब्जा कर लिया जाएगा तो एक दिन ऐसी स्थिति आयेगी कि प्रदेश के किसी कोने पर कोई तालाब नहीं बचेगा।ऐसी दशा में उचित जांच कराते हुए तालाबी न. पर हुए अवैध कब्जा निर्मित भवनों को गिराकर तालाबों की भूमि को सुरक्षित किया जाना अति आवश्यक है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
भूसा कतरने की मशीन से गेहूं की फसल में लगी आग ग्रामीणों ने मिलकर बुझाया आग, पुलिस भी रही मौजूद आग में ट्रैक्टर की ट्राली भी जली ग्रामीणों ने भूसा काटने की मशीन को कब्जे में लिया बिंदकी फतेहपुर।खेत में भूसा कतरने की मशीन से गेहूं की फसल में आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे काफी मशक्कत प्रयास के बाद आग को बुझाया गया पुलिस भी मौजूद रही आग लगने की जानकारी मिलने पर उप जिलाधिकारी तथा नायब तहसीलदार आदि मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर करीब गेहूं कतरने की मशीन से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया आज की लपटे तेज हो गई काला धुआं दूर तक दिखाई देने लगा भी सड़क को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया आज के चपेट में टिकरी मनोटी कोरवा व घेरवा गांव की फसल चपेट में आ गई सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने मिलकर काफी प्रयास के बाद आग को बुझाया बताया जाता है कि आज की इस घटना में ट्रैक्टर की ट्राली जल गई तथा गुस्सा एक ग्रामीणों ने भूसा काटने की मशीन को कब्जे में लेकर खड़ा कर लिया आग लगने की जानकारी होने पर उप जिलाधिकारी बिंदकी अभिनीत कुमार नायब तहसीलदार सुरेश चंद्र आदि मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने बताया की लगभग 8 बीघा गेहूं की फसल जली है अभी सर्वे लगातार किया जा रहा हैl
चित्र
900 बोरी मील से चावल की चोरी को लेकर लघु उधोग भारतीय ने दिया पुलिस को अल्टीमेटम
चित्र
अढावल कंपोजिट मोरम खनन पट्टा क्षेत्र का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
चित्र
असोथर थाना क्षेत्र से दो युवतियां लापता परिजनों ने जताई आशंका क्षेत्र में फैली सनसनी
चित्र
पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी युवक ने बंधक बनाकर मारा पीटा फतेहपुर।पड़ोसी युवक मिलकर पुरानी रंजिश को लेकर बंधक बना लिया और ट्रक चालक पर जानलेवा हमला किया और मरा समझ कर हुसेनगंज थाना क्षेत्र के चौराहे के किनारे फेंक दिया। जानकारी के अनुसार थरियाँव थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी अर्चना सविता पत्नी चन्दन सविता ने थाने ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मंगलवार की शाम 6:00 बजे राधा नगर फतेहपुर में ट्रक खड़ा करके अपनी बहन की शादी के लिए 50000 रूपये लेकर घर जा रहा था। जैसे ही थरियांव थाना क्षेत्र के अंबापुर चौराहे से हथगांव रोड के लिए चल दिया तो पड़ोसी युवक वहीं पर मिल गए। और पुरानी रंजिश को लेकर जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया। गाड़ी में बैठा कर मारपीट शुरू कर दी। ट्रक चालक को इतना मारा की ट्रक चालक अचेत अवस्था में हो गया। जिसको मरा समझ कर पड़ोसी युवक ने हुसैनगंज थाना क्षेत्र के चौराहे किनारे फेंक दिया। देर रात घर वापस न आने पर ट्रक चालक के परिजनों ने 112 नंबर को सूचना दी। मौके पर पहुंची 112 ने कहा कि थाने जाकर गुमशुदगी की शिकायत पत्र दर्ज कर दो। सुबह जैसे ही परिजन थाने जाते हैं तो उनको जानकारी मिलती है कि। इस नाम का युवक अचेत अवस्था में हुसैनगंज थाना क्षेत्र में पाया गया है। जानकारी मिलते ही परिजन हुसैनगंज थाना मे पहुंचते हैं। और ट्रक चालक को अचेत अवस्था में देखकर एक निजी अस्पताल में इलाज करने के लिए भर्ती करा दिया। थाना अध्यक्ष रणजीत बहादुर सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिस को लेकर। युवक को अधमरा अवस्था में डाल कर भगा दिया गया था। वही जांच कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कि जायेगी।
चित्र