पुलिस आधीक्षक से फरियाद के बाद भी नही लिखी गई रिपोर्ट,फरियादी तहसील दिवस मे लगाई न्याय की गुहार
फतेहपुर।थरियाँव थाने के सीतापुर मजरे रामपुर थरियाँव का जहा पर 31 मई 2022 को धरमपाल अपने परिवार की भैसों को जंगल मे चराने गया हुआ था। जहां पर पहले से ही घात लगाए शिवपूजन, रवी एवं नंगन आदि के साथ पहुँचकर धरमपाल को नशीला पदार्थ खिलाकर 5 भैसें कीमत लगभग 4 लाख गाड़ी में भर कर निकल गए, जिसे कुछ लोगों ने देखा और परिवारी जनों को सूचित किया, तब खोजबीन करने पर धरमपाल को जंगल मे अचेत मिलता है होस मे लाने पर थाने में पहुँच कर लिखित शिकायत दी फिर , पुलिस आधीक्षक को भी प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई कार्यवाही नही होने पर आज तहसील दिवस पर जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई।।