संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर डीएम व एसपी ने खागा तहसील सभागार में सुनी फरियादियों की समस्याएं
फतेहपुर।शासन की मंशा है कि आम जनमानस को त्वरित व गुणवत्तापूर्ण, समय से न्याय मिले, के उद्देश्य से संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन खागा तहसील सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के संयुक्त तत्वाधान में सम्पन्न हुआ ।
आज के संम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील खागा में विकास, कृषि, सिंचाई, शिक्षा, आपूर्ति विभाग, मंडी, समाज कल्याण, वृद्धा, दिव्यांग, निराश्रित महिला पेंशन, पुलिस, राजस्व, चकबन्दी, विद्युत, नलकूप, जल निगम, बाल विकास आदि विभागों से *संबंधित फरियादियों से प्राप्त प्रार्थना पत्र कुल 227 जिनमे से 22 शिकायती प्रार्थना पत्रों को मौके पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा निस्तारण* किया गया ।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि शासन के निर्देशानुसार समस्त कार्यालयध्यक्ष अपने-अपने कार्यालयों पर बैठकर समस्या ग्रस्त व्यक्तियों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण करेंगे और शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दें जो समस्या है उस समस्या के निस्तारण की तह तक जाएं तभी निस्तारण गुणवत्तापूर्ण होगा । उन्होंने कहा कि repeat(दोबारा) प्रार्थना पत्रो को चिन्हित करते हुए गंभीरता के साथ निस्तारण करे, फरियादी को तहसील के बार-बार चक्कर न लगाना पड़े और फरियादी को निस्तारण की कार्यवाही से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि आज के संपूर्ण समाधान दिवस में जो समस्याएं प्राप्त हुई है उनका संबंधित विभाग एक सप्ताह के अंदर निस्तारण गुणवत्तापूर्ण कराते हुए पोर्टल पर फीड कराएं,उन्होंने कहा कि आईजीआरएस में जो समस्याएं लंबित हैं उनका भी तत्काल निस्तारण कर पोर्टल पर फीड कराया जाए। *उन्होंने बताया कि विद्युत बिल से संबंधित संसोधन/त्रुटि हेतु 15 जून तक कलेक्ट्रेट फतेहपुर में कैम्प संचालित है ।*
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल से कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में है , आप लोग बिना हेलमेट/सीट बेल्ट के वाहन न चलाये । उन्होंने लोगो से अपील की है कि यातायात के नियमों का पालन करते हुये वाहन चलाये। वाहन चलाते समय सीट बेल्ट/हेलमेट का प्रयोग करें ताकि दुर्घटना के समय सुरक्षित रहे ।
इस दौरान उप जिलाधिकारी खागा अजय नारायण, पुलिस क्षेत्राधिकारी खागा संजय कुमार सिंह, नायब तहसीलदार ईवेंद्र कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए एमपी चौबे, बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी, जिला कृषि अधिकारी बृजेश सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुश्री शालिनी, उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार, जिला उद्यान अधिकारी श्याम सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।