पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा की गई
फतेहपुर।जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र राज ने बताया कि विकासखंड धाता , ऐराया , खजुहा , हथगाव , मलवा , तेलियानी एवं विजयीपुर के सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं समस्त सचिवों के साथ पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा की गई । राज्य स्तर से कड़े निर्देश दिए गए हैं कि ग्राम पंचायतों में निर्मित पंचायत भवन में ग्राम सचिवालय की स्थापना की जाए एवं उनमें कंप्यूटर , फर्नीचर , बिजली एवं नेट कनेक्टिविटी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा ग्राम पंचायतों में नियुक्त पंचायत सहायकों के माध्यम से ही ग्राम पंचायतों में कराए जाए का कराए जा रहे कार्यों का भुगतान डोंगल के माध्यम से किया जाए । बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा समीक्षा करने पर कई सचिवों की प्रगति अत्यंत खराब पाई गई जिससे विकास खंड एराया में संजय कुमार का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोका गया । इसी प्रकार विकासखंड धाता में सुरेंद्र सिंह , दीपक राय तथा राजेंद्र सिंह , विकासखंड खजुहा में विकास कुमार पाल तथा संजय मिश्रा विकासखंड हथगाम में अर्पित कुमार विकास खंड मलवा में राजकुमार सिंह , अवध लाल , विक्रम सिंह विकासखंड तेलियानी में अशोक कुमार गुप्ता विकासखंड विजयीपुर में लवलेश कुमार मिश्रा , शिवनंदन सिंह , हेमंत सिंह , मनीष कुमार सोनकर , चंद्रप्रकाश सिंह , बृजेंद्र सिंह , सत्येंद्र नाथ यादव पंकज सिंह , समित कुमार सिंह एवं दिलीप कुमार शुक्ला का वेतन अग्रिम आदेशों तक अवरुद्ध किया गया । जिला पंचायतराज अधिकारी द्वारा सभी सचिवों को निर्देशित किया गया कि अपनी ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिवालय की स्थापना एवं उसमें कंप्यूटर फर्नीचर नेट कनेक्टिविटी बिजली आदि की सुविधा अग्रिम 3 दिवस के अंदर पूर्ण कर ली जाये । पंचायत सहायकों का मानदेय भुगतान नियमित रूप से किया जाये । सामुदायिक शौचालय नियमित रूप से खोले जाएं तथा उनमें तैनात केयरटेकर का मानदेय भुगतान नियमित रूप से किया जाए । सामुदायिक शौचालय में उपयोगकर्ता के विवरण संबन्धी पंजिका रखी जाए जिसे सचिव समय समय पर अवलोकित करते रहें । ग्राम पंचायतों में निर्मित हो रहे हैं व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण शीघ्र पूर्ण कराकर गुणवत्तापूर्वक जियोटैगिंग पूर्ण कराई जाए । इसके अतिरिक्त अपात्र लाभार्थियों का सर्वे कर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए जिससे उन्हें वेबसाइट से डिलीट कराने की कार्यवाही हो सके । जिन ग्राम पंचायतों में अंत्येष्टि स्थल निर्माण हेतु धनराशि प्रेषित की गई है उनमें निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करा कर रंगाई पुताई आदि करा ली जाए । ग्रीष्म काल के दृष्टिगत समस्त ग्राम पंचायतों में हैंड पंप का सर्वे कर रिबोर एवं मरम्मत योग्य हैंडपंप चिन्हित कर लिए जाएं एवं 1 सप्ताह के अंदर सभी हैंडपंप ठीक कराने के निर्देश दिए गए इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायतों द्वारा संचालित पाई पेयजल योजना में यदि कोई कमी हो तो उसे तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए गए । ग्राम पंचायतों को प्राप्त होने वाली 15 वें वित्त की धनराशि से 1 प्रतिशत की धनराशि राज्य स्तर को वापस करने की के निर्देश दिए गए सभी सचिव को निर्देशित किया गया कि वह अपनी ग्राम पंचायत की कार्य योजना का अवलोकन कर लें ग्राम पंचायत को मिलने वाली धनराशि से 20 प्रतिशत अधिक धनराशि की कार्य योजना बनाई जाए एवं कार्यों का की प्राथमिकता निर्धारित की जाएं । अनुपूरक कार्य योजना बिना जिला पंचायत राज अधिकारी के अनुमोदन के अपलोड ना की जाए । ग्राम प्रधानों को प्रेरित करते हुए जनपद में संचालित गोवंश आश्रय स्थलों में भूसा दान कराए जाने के निर्देश दिए गए । बैठक में उपस्थित समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया गया कि वह अपने विकासखंड की ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर पंचायत सचिवालय की स्थापना सामुदायिक शौचालय व्यक्तिगत शौचालय वह अन्य कार्यों का नियमित अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करते रहे।