वृद्धावस्था पेंशन का आगामी किस्त का लाभ पाने हेतु आधार प्रमाणीकरण कराएं पेंशनर

 वृद्धावस्था पेंशन का आगामी किस्त का लाभ पाने हेतु आधार प्रमाणीकरण कराएं पेंशनर



फतेहपुर।जिला समाज कल्याण अधिकारी फतेहपुर अवनीश कुमार यादव ने बताया कि सर्व साधारण को  सूचित किया जाता है, कि वृद्धावस्था पेंशन की आगामी किश्त का लाभ पाने हेतु वृद्धावस्था पेंशन की साइट https : // sspy-up.gov.in/ पर अपना आधार प्रमाणीकरण किया जाना आवश्यक है । निरन्तर प्रयास के बाद भी जनपद के 31837 लाभार्थियों द्वारा अपना आधार वृद्धावस्था पेंशन की साइट पर प्रमाणीकृत नहीं कराया गया है ।

माह जून-2022 के अन्त तक वृद्वावस्था पेंशन की आगामी किश्त आने की सम्भावना हैं । ऐसी दशा में जिन लाभार्थियों द्वारा अपना आधार प्रमाणीकरण नहीं कराया गया है उनकी वृद्वावस्था पेंशन निदेशालय, समाज कल्याण, उ०प्र० लखनऊ द्वारा नहीं भेजी जा सकेगी । अतः जिन लाभार्थीयों द्वारा अपना आधार प्रमाणीकरण नहीं कराया गया है वह तत्काल स्वयं अथवा निकटत्तम लोकवाणी केन्द्र / कम्प्युटर साइबर कैफे पर जा कर अपना आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य रूप से करा लें । इस कार्य में किसी प्रकार की कठिनाई होने पर अपने आधार कार्ड, बैंक पास बुक की पठनीय छायाप्रति व मोबाइल सहित अद्योहस्ताक्षरी के कार्यालय में सम्पर्क करें ताकि उनका आधार प्रमाणीकरण किया जा सके ।

टिप्पणियाँ