कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण पानी के लिए आवेदन करें दिव्यांगजन
फतेहपुर।जिला दिव्यागजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के माध्यम से कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्रदान किये जाने की योजना संचालित है, जिसमें ऐसे दिव्यांगजन, जिनके पास कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण न हों, ऐसे लाभार्थी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कार्यालय कक्ष सं0-23 विकास भवन, भू–तल, फतेहपुर में सम्पर्क कर अपना आवेदन पत्र पूर्ण कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन हेतु पात्रता की शर्तें निम्नवत् है:-
40 प्रतिशत से अधिक का विकलांगता का प्रमाण पत्र।
आय प्रमाण पत्र ( ग्रामीण क्षेत्र में रू0 46080.00 वार्षिक एवं शहरी क्षेत्र में रु० 56460.00 वार्षिक तक )
आधार कार्ड जाति प्रमाण पत्र पासपोर्ट साईज 02 फोटो।