संदिग्ध अवस्था में अधेड़ की मौत, भाई ने लगाया हत्या का आरोप
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के नउवाबाग स्थित इन्द्रा आवास कालोनी में शनिवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में 45 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई वही मृतक के भाई ने एक व्यक्ति पर हत्या करने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार हथगांव थाना क्षेत्र के ग्राम ताहिरपुर निवासी शिवशरण अवस्थी का पुत्र श्रवण कुमार अवस्थी उर्फ सुनील जो इन्द्रा आवास में रहता था। बताते है कि शनिवार की दोपहर संदिग्ध अवस्था में उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक का छोटा भाई मोनू अवस्थी ने आरोप लगाते हुये बताया कि उनके भाई श्रवण कुमार अवथी राजू पाण्डेय की गाड़ी चलाते थे और राजू पाण्डेय पर हत्या का आरोप लगाते हुये बताया कि घटना के बाद राजू पाण्डेय शव को पोस्टमार्टम कराने से मना कर रहे थे। बताया जा रहा है कि मृतक को मधुमक्खी ने काटा है जिससे उसकी मौत हुई है जबकि भाई का कहना है कि गला बदाकर हत्या की गई है क्योंकि गले में सूजन थी। वही मृतक के भाई ने एसआई प्रभुनाथ यादव व हे0का0 आत्माराम मिश्र पर आरोप लगाया है कि ये लोग राजू पाण्डेय का पक्ष ले रहे थे जब उसने अपने भाई के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया थो जो बिल्कुल फ्रेस था। आज पोस्टमार्टम के लिये डेड बॉड़ी निकाली गई तो सिर से काफी खून बह रहा था। जब उसने इसके बारे में जानने की कोशिश की गई तो उसके साथ अभद्रता की गई। उधर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात की पुष्टि होगी की श्रवण कुमार की मौत मधुमक्खी के काटने से हुई है या फिर उसकी हत्या की गई है।
सड़क हादसे में घायल मासूम बच्ची ने तोड़ा दम
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के बिलंदा के समीप दो दिन पूर्व चार पहिया वाहन की टक्कर से दम्पत्ति व मासूम बच्ची घायल हो गये थे जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान मासूम बच्ची की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थरियांव थाने के सलेमपुर गांव निवासी चन्द्रशेखर अपनी पत्नी रीता देवी व दो वर्षीय मासूम पुत्री अनन्या के साथ अपनी ससुराल जा रहा था। बताते है कि बाइक जैसे ही बिलन्दा के समीप पहुंची उसी समय पीछे से तेज रफ्तार आ रही चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे दम्पत्ति समेत पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया जहॉ से उन्हें कानपुर के लिये रेफर कर दिया गया। बाद में परिजन दम्पत्ति को हैलट से रेफर करा शहर के जीटी रोड़ स्थिल निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया गया जबकि मासूम बच्ची को बुलट चौराहा स्थित चॉदनी चाइल्ड चेयर में इलाज चल रहा था। देर शाम उपचार के दौरान मासूम बच्ची ने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
ट्रेन से गिरकर युवक की मौत
फतेहपुर। मलवा थाना क्षेत्र के भैसाही गांव के समीप ट्रेन से गिरकर एक लगभग 28 वर्षीय अज्ञात युवक की मौके में ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय के मर्च्युरी हाउस में रखवा दिया है और शव की पहचान कराने का पुलिस प्रयास कर रही है। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नही हो सकी है।
युवती समेत दो ने खाया जहर
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत युवती समेत दो लोगों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहॉ एक की हालत गंभीर देख कानपुर के लिये रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार हथगांव थाना क्षेत्र के कसेरूवा गांव निवासी बृजेश की 25 वर्षीय पुत्री सपना ने अज्ञात कारणों द्वारा जहर खा लिया, इसी प्रकार जाफरगंज थाना क्षेत्र के नया पुरवा गांव निवासी लाखनलाल का 24 वर्षीय पुत्र शिवा ने घरेलू कलह के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। कुछ समय बाद जब दोनों की हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने तत्काल सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। जहॉ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने शिवा की हालत चिंता जनक देखते हुये कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया।
मार्ग दुर्घटना में तीन घायल
फतेहपुर। हथगांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत रविवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सायल में भर्ती कराया गया जहॉ तीनों की हालत गंभीर देख कानपुर के लिये रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार हथगांव थाना क्षेत्र के ठाकुरपुर सरॉय साबा निवासी मिश्री लाल का 16 वर्षीय पुत्र अंकित, अशोका का 20 वर्षीय पुत्र मयंक सिंह व इसी थाने के ग्राम भिटारीपुर मजरे सिठौरा निवासी धर्मसिंह का 16 वर्षीय पुत्र अंकित बाइक से कही जा रहे थे जैसे ही ये लोग खागा रोड़ पर पहुंचे तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया जहॉ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने तीनों की हालत गंभीर देखते हुये कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया।