स्वच्छता स्वास्थ्य के लिए हितकर: जय कुमार सिंह जैकी
भाजपा द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू लगाकर की गई सफाई
बिंदकी फतेहपुर।स्वच्छता स्वास्थ्य के लिए बेहतर है इसलिए सभी लोगों को सफाई पर विशेष ध्यान रखना चाहिए जहां भी रहते हो वहां और उसके आसपास सफाई अवश्य करनी चाहिए यह बात पूर्व कारागार राज्यमंत्री तथा वर्तमान में बिंदकी क्षेत्र के विधायक जय कुमार सिंह जैकी ने नगर के ललौली चौराहे में स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू लगाकर सफाई करने के उपरांत उन्होंने कहा कि पूरे देश प्रदेश में यह अभियान चलाया जा रहा है स्वच्छता अभियान के तहत बेहतर सफाई होगी बेहतर सफाई होने से वातावरण साफ सुथरा होता है गंदगी नहीं फैलती और मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी सिद्ध होता है इसलिए सभी को चाहिए कि जहां भी रहे वहां और उसके आसपास भी बेहतर सफाई व्यवस्था बनाए रखें इस मौके पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी तथा अपना दल एस के तमाम पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के साथ झाड़ू लगाकर सफाई अभियान में भाग लिया इस मौके पर विधायक जय कुमार सिंह जैकी के प्रतिनिधि कैलाश नारायण शर्मा नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मुन्ना लाल सोनकर भाजपा के जिला महामंत्री सभासद पुष्पराज सिंह पटेल भाजपा जिला मंत्री कुलदीप सिंह भदोरिया अपना दल एस के जिला अध्यक्ष अनिल उमराव के अलावा अतुल द्विवेदी ऋषि राज सिंह वीरेंद्र दुबे दिनेश सोनकर शुभम सिंह स्वाति ओमर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।