बैंक ऑफ बड़ौदा के संयोजन में आजादी का अमृत महोत्सव आईकॉनिक सप्ताह उत्सव समारोह का आयोजन

 बैंक ऑफ बड़ौदा के संयोजन में आजादी का अमृत महोत्सव आईकॉनिक सप्ताह उत्सव समारोह का आयोजन



फतेहपुर।वर्तमान में पूरा देश आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है । आजादी का अमृत महोत्सव आईकॉनिक सप्ताह का उद्घाटन प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी द्वारा दिनांक -06.06.2022 को किया गया है। इसी क्रम में भारत सरकार की विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत,जन-जन तक ऋण सुविधा पहुचाने के लिए वित्त मंत्रालय (वित्तीय सेवाएं विभाग) भारत सरकार के द्वारा  सूक्ष्म एवं लघु उद्योग, खुदरा एवं कृषि ऋण को गति प्रदान करने के उद्देश्य से आजादी का अमृत महोत्सव –आईकॉनिक सप्ताह उत्सव समारोह का आयोजन जिले के अग्रणी बैंक - बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा जनपद फतेहपुर के विकास भवन सभागार में  किया गया, कार्यक्रम का उद्दघाटन मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। उन्होनें बैंकों के द्वारा समाज के आर्थिक विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की । 

बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बैंक द्वारा किये जा रहे विभिन्न ऋण विकल्पों और जनपद स्तर पर प्राप्त की गई उपलब्धियों का विस्तार से वर्णन किया  ।अग्रणी बैंक- बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा कुल 1460 लाभार्थियों को कुल- 40  करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत किये गए, जिनमें से कुछ लाभार्थियों को मौके पर ही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए । कार्यक्रम के दौरान  जिले के सभी बैंकों द्वारा जनपद के लाभार्थियों को कस्टमर  आउटरीच कार्यक्रम के दौरान रिटेल, एग्रीकल्चर एवं बिज़नेस लोन इत्यादि के अंतर्गत कुल 116.24 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत किये गए हैं ।

अंत में अग्रणी जिला प्रबंधक वी.डी. मिश्रा ने सभी अतिथियों और उपस्थित ग्राहकों को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया । कार्यक्रम का सफल संचालन प्रबंधक ,राजभाषा रामू तिवारी के द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रमुख बड़ौदा यूपी बैंक महेश कुमार झा ,बैंक ऑफ बड़ौदा फ़तेहपुर क्षेत्र के उप क्षेत्रीय प्रमुख  संतोष कुमार पाण्डेय , उपायुक्त उद्योग श्री अंजनीश प्रताप सिंह , डीडीएम नाबार्ड प्रसून चंद्रा, जिला पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एस. के. तिवारी एवं अन्य सरकारी विभागों के अधिकारीगण एवं जनपद की समस्त बैंकों के अधिकारीगण एवं शाखा प्रबधंक उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ