विशेष लोक अदालत को सफल बनाने के लिए बैठक संपन्न

 विशेष लोक अदालत को सफल बनाने के लिए बैठक संपन्न



फतेहपुर।जिला विधिक सेवा प्रधिकरण फतेहपुर सचिव पूर्ण कालिक श्रीमती अनुराधा शुक्ला ने बताया कि  जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फतेहपुर संतोष राय की अध्यक्षता में आज दिनांक-07.06.2022 को आगामी विशेष लोक अदालत दिनांक- 03.07.2022 के सफल आयोजन एवं आरबीट्रेशन के निष्पादन वादो के अधिकाधिक निस्तारण के सम्बन्ध में समस्त अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के साथ बैठक आहूत की गयी। 

उक्त बैठक में अखिलेश पाण्डेय अपर जिला एवं सत्र न्यायालय, मो0 अहमद खाॅन अपर जिला एवं सत्र न्यायालय, जुनैद मुजफ्फर अपर जिला एवं सत्र न्यायालय, विनोद चैरसिया अपर जिला एवं सत्र न्यायालय, अनुभव द्विवेदी अपर जिला एवं सत्र न्यायालय, विनय तिवारी अपर जिला एवं सत्र न्यायालय, श्रीमती नित्या पाण्डेय अपर जिला एवं सत्र न्यायालय, श्रीमती अनुराधा शुक्ला सचिव (पूर्ण कालिक) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर, उपस्थित रहे। 

बैठक की अध्यक्षता कर रहे जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर द्वारा उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारियो को निर्देश दिया कि आरबीट्रेशन के ऐसे मामले जिसमें समझौता धनराशि 50000 या उससे कम की है ऐसे मामलों को चिन्हित कर प्राथमिकता के आधार पर निस्तरण करे। पक्षकारो को बुलवाकर सुलह-समझौते के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा निस्तारण  करने का प्रयास करे। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को निर्देशित किया गया कि विशेष लोक अदालत की नोटिसों को छपवाकर नोटिसों को सम्बन्धित न्यायालय में वितरित करे। तामिला के सम्बन्ध में यह निर्देश दिया गया कि नोटिसों की एक प्रति पैरोकार के माध्यम से तामील कराया जायेगा। सभी उपस्थित अधिकारियों को यह निर्देशित किया गया कि नोटिस की एक प्रति कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भी प्रेषित किया जाये। कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में नियुक्ति पराविधिक स्वयं सेवको के माध्यम से भी तहसील स्तर पर पक्षकारों को तामीला सुनिश्चित कराया जायेगा। 

उपस्थित न्यायिक अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 13.08.2022 के लिए अधिकाधिक संख्या में वादों को चिन्हित कर पक्षकारों को नोटिस भेजी जाए एवं चिन्हित वादों को ससमय एन0जे0डी0जी0 पोर्टल पर अपलोड किया जाए।

टिप्पणियाँ