लव जिहाद के मामले में फिर पुलिस फिर हुई सक्रिय अपराधी हुए फरार

 लव जिहाद के मामले में फिर पुलिस फिर हुई सक्रिय अपराधी हुए फरार



पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी


फतेहपुर। जनपद फतेहपुर के फरीदपुर मोड जोनिहा की रहने वाली अंजली पटेल पुत्री स्वर्गीय सुनील पटेल जो कि पूर्व में आर्मी में तैनात थे।जिनकी मृत्यु के पश्चात अंजली की माता सरोज पटेल ने कड़ी मशक्कत कर अपनी पुत्री का पालन पोषण व शिक्षा दीक्षा दिया। घर में अंजली के बूढ़े दादी, दादा व एक छोटा भाई है। जिन की सारी जिम्मेदारी माता सरोज पटेल पर है।

 आपको बताते चलें कुछ समय पूर्व अंजली की मुलाकात फरीदपुर निवासी एक मुस्लिम युवक नूर आलम पुत्र यासीन साह से हुई धीरे धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगी नूर आलम ने अंजलि पटेल को बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गया। जब इसकी सूचना परिजनों को लगी तो उन्होंने अंजलि की खोजबीन चालू की किंतु अंजलि का पता नहीं चला इस कृत्य में अंजलि के बहनोई का भी भरपूर सहयोग रहा। प्रथम दृष्टया अंजली की माता सरोज पटेल द्वारा दर्ज f.i.r. के माध्यम से जब नूर आलम के परिजनों को पुलिस ने खोजना चालू किया तो पूरा परिवार घर में ताला लगा कर कहीं दूसरी जगह चले गए। जिनका अभी तक पुलिस पता लगाने में नाकामयाब रही है किंतु पुलिस द्वारा परिजनों व नूर आलम तथा उसके बहनोई शानू की खोजबीन चालू है।

 अब देखना यह होगा कि क्या लव जिहाद के मामले में पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार कर पाती है या फिर अन्य मामलों की तरह यह मामला भी ठंडे बस्ते में पड़ा रहेगा।

टिप्पणियाँ