जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

 जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न



फतेहपुर।जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल ,प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद की समीक्षा की । उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी अपने-अपने विभाग से लाम्बित मामलों का नियमानुसार ससमय निस्तारण कराये।  लोक निर्माण विभाग, प्रांतीय खंड फतेहपुर, एस0डब्लू0सी0 प्रबन्धक फतेहपुर, नेशनल हाइवे ऑथरिटी रायबरेली, पुलिस विभाग, विद्युत विभाग ,क्षेत्रीय प्रबंधक यूपी सीडा  आदि से संबंधित प्रकरणों को नियमानुसार कार्यवाही  करके कार्यों को करने के निर्देश सम्बंधितो दिए । पिछले बैठक के कार्यवाही के जाँच किया।   उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र मलवां में यदि विद्युत का शटडाउन लेना है, तो पहले औद्योगिक इकाइयों को सूचना अवश्य दे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी व्यपारियो द्वारा  समस्याए बताई गई है उनका नियमानुसार त्वरित गति से निस्तारण किया जाए । उन्होंने कहा कि पीएमईजीपी, एमवाईएसवाई, ओडीओपी के लक्ष्य प्राप्त हुए है, प्राप्त आवेदन को बैंकों में प्रेषित करके लाभार्थियों को शत प्रतिशत ऋण उपलब्ध कराए ताकि उद्यमी रोजगार लगा सके ।  छोटे- छोटे उद्योगों के व्यापारियो को  अपने उद्योगों का विस्तार करने के लिए प्रचार- प्रसार कराया जाय।

 इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग, अधीक्षण अभियंता विद्युत, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी,  पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर, कृषि उत्पादन मंडी सचिव,सहित संबंधित अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र