पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमे मे फासने लगाया आरोप, पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार,

 पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमे मे फासने लगाया आरोप, पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार,



रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव


बांदा - आज अखिल भारतीय खंगार क्षत्रिय समाज के द्वारा पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचे कई दर्जन लोगों के साथ  पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस के द्वारा पीड़ित के भाई को फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भेजा गया है। मामले की निष्पक्ष जांच करा कर पीड़ित परिवार के साथ न्याय किया जाए अन्यथा पीड़ित परिवार के द्वारा बताया गया कि अगर यहां सुनवाई नहीं होती तो हम अनशन व आत्मदाह के लिए बाध्य होंगे, 

 पूरा मामला अतर्रा थाना क्षेत्र के वंशा का पुरवा पिंडखर का है जँहा पर आज उत्तर प्रदेश खंगार क्षत्रिय महासभा ने पुलिस अधीक्षक अभिनंदन को दिए ज्ञापन में कहा 5 जून को लगभग 12:00 बजे अतर्रा थाने के एसआई मनीष कुमार व उपनिरीक्षक नौशाद खान पुलिस कांस्टेबल की टीम सहित रामबाबू के घर पहुंचे और रामबाबू को पकड़कर थाने ले गई। थाने पहुंचे रामबाबू के भाई राजेश कुमार को बताया गया की अवैध असलहा बनाने संपूर्ण सामान सहित गिरफ्तार किया गया है।

राजेश कुमार ने आरोप लगाया है कि रामबाबू को मारपीट कर ₹2 लाख रुपये की घूस की मांग की गई। मांगी गई रकम न देने पर धारा 5 /25 का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। पीड़ित परिवार सहित अखिल भारतीय खगार् क्षत्रिय महासभा के कई दर्जनों पदाधिकारियों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर पुलिस अधीक्षक से मांग की है की मामले की निष्पक्ष जांच करा कर  अतर्रा थाना अध्यक्ष के द्वारा किया गया मुकदमे को समाप्त कर दोसी पाये जाने पर एसआई नौशाद खान उप निरीक्षक सहित्  टीम के ऊपर कार्रवाई की मांग की गई है

टिप्पणियाँ